रायपुर:राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के तमाम जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे हैं. इस दौरान रायपुर से एक ऐसी तस्वीर देखने को मिली जिसे देख हर कोई तारीफ कर रहा है. दरअसल, रायपुर में ड्यूटी पर तैनात एएसआई अतुलेश राय ने बुजुर्ग महिला का टीकाकरण कराया और उसे अपनी गाड़ी में छोड़ने घर तक भी गए. 70 साल की बुजुर्ग अकेले ही पैदल टीका लगाने जा रही थी. जिनकी मदद के लिए एएसआई अतुलेश राय आगे आए और बुजुर्ग को अपनी गाड़ी से वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचाया.
कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी करने वाले पुलिस जवान अब बेसहारों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं. जरूरतमंदों को भोजन, दवा और पानी की भी मदद कर रहे हैं. वे बुजुर्गों को कोविड टीकाकरण केंद्र तक भी पहुंचा रहे हैं. मंगलवार को टीका लगाने जा रही 70 साल की बुजुर्ग महिला जय स्तंभ चौक स्थित चेकिंग प्वाइंट पर थकी हारी पहुंची थी. जिसके बाद वहां उपस्थित एएसआई अतुलेश राय ने उन्हें अपनी स्कूटी पर बैठाकर टीकाकरण केंद्र ले गए. वहां टीका लगवाने के बाद बुजुर्ग महिला को वापस घर भी छोड़ा.