छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: इलाज के दौरान ASI की मौत, कोरोना संक्रमण की आशंका, रिपोर्ट का इंतजार

शनिवार को 55 साल के ASI उत्तरा कुमार नेताम की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उनके कोरोना संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार है.

Uttara Kumar Netam dies during treatment
इलाज के दौरान उत्तरा कुमार नेताम की मौत

By

Published : Sep 5, 2020, 9:56 PM IST

रायपुर: कबीर नगर थाना में पदस्थ ASI को शुक्रवार को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने के बाद राजधानी के AIIMS में भर्ती कराया गया था. शनिवार को 55 साल के उत्तरा कुमार नेताम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एम्स में उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था. लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. लक्षण के आधार पर उनके कोरोना संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. कोरोना रिपोर्ट आने पर ही मामला साफ हो सकेगा.

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि तबीयत खराब होने पर ASI उत्तरा कुमार नेताम 30 अगस्त से छुट्टी पर थे. शुक्रवार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उनका कोरोना टेस्ट हुआ है लेकिन अबतक रिपोर्ट नहीं आ सकी है.

पढ़ें:बस और ट्रक के बीच टक्कर, 8 मजदूर की मौके पर ही मौत 20 घायल

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में 2599 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. रायपुर में सबसे अधिक 865 मरीज मिले हैं. वहीं 658 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में शनिवार को ही एक नायब तहसीलदार की भी मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. प्रदेश में मृत्यू दर बढ़ गया है. आए दिन हजारों की संख्या में मरीजों की पहचान तो हो ही रही है, साथ ही कई संक्रमितों की जान भी जा रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 22 संक्रमितों की मौत हुई थी. फिलहाल प्रदेश में हालात चिंताजनक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details