रायपुर:दूरदर्शन चैनल (Doordarshan Channel) का प्रसीद्ध धारावाहिक रामायण (Ramayan) शुरु से ही अपनी लोकप्रियता के लिए जाना जाता रहा है. वहीं, इस धारावाहिक के हर किरदार जीवंत कलाकार थे. जिन्होंने पर्दे पर अपने किरदार को बखूबी जीया है. ऐसे में चाहे राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) हों या फिर रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi). हर किसी ने पर्दे पर ऐसा किरदार निभाया कि आज तक उस रामायण की तुलना में कोई और धारावाहिक नहीं बन पाई.
रामायण के बाद कई बार रामायण सिरियल बनें. लेकिन रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के रामायण के किरदारों के सामने अन्य धारावाहिक की तुलना ही नहीं की जा सकी. वहीं, मंगलवार देर रात रामायण के रावन यानी कि अरविंद त्रिवेदी का निधन (Arvind Trivedi Death) हो गया. बताया जा रहा है कि लंबे समय से अरविंद बीमार थे, जिसके कारण बीते रात हार्ट अटैक (फeart attack) से उनका निधन हो गया.
अरविंद त्रिवेदी जैसा रावण नहीं कोई दूसरा
रावण की हंसी और गुस्से के साथ उस किरदार की क्रूरता का बखूबी अरविंद त्रिवेदी ने अभिनय किया. कहते हैं कि अब तक वो रावण टेलिविजन को नहीं मिला. उस तरह के किरदार को अब तक किसी ने भी सटिक तरीके से नहीं जीया है. आज भी लोग रावण की हंसी को याद करते हैं.
रामायण के 'रावण' अरविंद त्रिवेदी का निधन, लंबे समय से थे बीमार
राम भक्त थे टीवी के रावण
भले ही अरविंद त्रिवेदी ने पर्दे पर रावण का किरदार निभाया हो पर असल जिन्दगी में रावण राम भक्त थे. कहा जाता है कि सेट पर भी रावण हर दिन राम के सामने सिर झुकाकर मांफी मांगने के बाद अपने किरदार को निभाने जाते थे. आज भी हर दिन वो राम से माफी मांगते थे.