रायपुर:केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने जा रहा है. इस अवसर को भाजपा ने धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की है. जिसके तहत देश भर में 1 महीने तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आखिर मोदी सरकार के 9 साल कैसे रहे, किस तरह की उपलब्धियां मोदी सरकार ने हासिल की, आगामी विधानसभा में चुनाव की क्या तैयारी है, कांग्रेस के सवालों को लेकर भाजपा क्या कहती है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. आइए सुनिए इस बातचीत के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने क्या कहा...
सवाल: मोदी सरकार का 9 साल कैसा रहा?
जवाब: मोदी सरकार का 9 साल बेमिसाल रहा. इस देश के राजनीति की दशा और दिशा बदली है. पहले एक परिवार खुद का विकास के नारे के साथ सरकार चलती थी. लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास मूल मंत्र के आधार पर देश में काम हो रहा है. एक तरफ गरीब कल्याण की बड़ी-बड़ी योजनाएं, हर घर में शौचालय निर्माण से लेकर उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना. ऐसी योजनाएं आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए चलाई जा रही है. वहीं देश के आधारभूत संरचना में ऐतिहासिक रूप से विकास हो रहा है. नेशनल हाईवे का निर्माण, प्रधानमंत्री सड़क योजना में गांव में सड़कों का निर्माण, हवाई अड्डा का निर्माण, वॉटरवे के निर्माण से लेकर शिक्षा के बड़े-बड़े संस्थान, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज ऐसे आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने वाले काम हो रहे हैं.
देश की जनता नरेंद्र मोदी को ही मान रही है अगला प्रधानमंत्री: अरुण साव - केंद्र की मोदी सरकार
राहुल गांधी अगले प्रधानमंत्री होंगे, कांग्रेस मानती है तो माने. लेकिन देश की जनता मान रही है कि अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. यह कहना है छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का. अरुण साव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया है कि भाजपा केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर धूमधाम से उत्सव मनाने की तैयारी की है.
सवाल: क्या 70 सालों में जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के समय देश की साख विश्व में नहीं बनी थी? अभी इन 9 सालों में ही विश्व में भारत की साख बनी है ?
जवाब: यह दुनिया आज यही बता रही है कि आज जो दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है, देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है, इसके कारण से दुनिया में भारत की स्वीकार्यता बढ़ी है और वह निरंतर बढ़ते ही जा रही है. आज देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. दुनिया में भारत का साख बढ़ा है. दुनिया में भारत का मान सम्मान बढ़ा है. ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें देश में विकास नहीं किया हो. आमजन को लगता है कि आज देश की सरकार उनकी चिंता करके काम कर रही है. उनकी अपनी सरकार है. देश के विरासत पर गर्व करना, गुलामी के हर प्रतीक को मिटाने का काम, ऐसे बड़े बड़े एतिहासिक निर्णय और बड़े-बड़े काम हुए हैं. आज दुनिया यह कहने लगी है कि 21वीं सदी भारत की सदी है.
सवाल: 2014 में विपक्ष में रहते हुए आपने नारा दिया था कि बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार, लेकिन अभी भी महंगाई है?
जवाब: कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हुई है. यदि अन्य विकसित देशों के मुकाबले भारत की तुलना की जाए, तो भारत में महंगाई की दर नियंत्रित है.
सवाल: आप उज्ज्वला योजना की बात कर रहे हैं. पहला सिलेंडर आप फ्री दे देते हैं, उसके बाद हितग्राही 12 सौ रुपए के उस सिलेंडर को रिफिल नहीं कराते हैं. पहले चार पांच सौ सब्सिडी भी दी जाती थी, उसे भी बंद कर दिया गया है. यह गरीबों का हक नहीं मारा जा रहा है? कांग्रेस का आरोप है कि कागजों पर केंद्र सरकार की योजनाएं चल रही है?
जवाब: बिल्कुल नहीं. सरकार गरीब कल्याण के लिए संकल्पित हैं और गरीबों के लिए योजना बनाकर काम कर रही है. कांग्रेस कागज पर योजनाएं चलाती थी, इससे उन्हें अभी कागज पर ही योजनाएं दिख रही है. जैसे छत्तीसगढ़ सरकार कागजों पर चल रही है. आज किसी गांव में कोई भी विकास काम नहीं हो रहे हैं, वैसे ही इनको दिखता है. आज जब देश में लगभग चार करोड़ गरीबों को उनका पक्का मकान मिला है. छत्तीसगढ़ की सरकार ने 16 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास से वंचित करने का काम किया है. आज देश भर में 11 करोड़ घरों में शौचालय का निर्माण नरेंद्र मोदी सरकार ने कराया है. विकास से कांग्रेस से कोई लेना-देना नहीं है. कांग्रेस पार्टी तो एक परिवार के लिए काम करती हैं.
सवाल: लोकसभा चुनाव में आपकी कितनी सीटें आएंगी? चुनाव की क्या तैयारी है और देश की जनता किस पर भरोसा करेगी ?
जवाब: आज किसी गांव में, किसी शहर में, किसी समूह में जाकर पूछेंगे कि 2024 में प्रधानमंत्री कौन बनेगा? तो हर वर्ग यही जवाब देता है कि अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. तो देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनना तय है.
सवाल: कांग्रेस मानती है कि अगले प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे ?
जवाब: कांग्रेस मानती है तो माने, लेकिन देश की जनता प्रधानमंत्री बनाएगी? वह तो मान रही है कि अगले प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी होंगे.