Arun Sao Targets Bhupesh Baghel: अरुण साव का बघेल सरकार पर हमला, बघेल राज में भाजपा कार्यकर्ताओं की हो रही टारगेट किलिंग, अधिकारी बन गए वसूली एजेंट - कस्टम मिलिंग घोटाला
Arun Sao Targets Bhupesh Baghel बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बघेल सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग का आरोप लगाया है. इसके साथ ही राज्य में अधिकारियों पर कांग्रेस के लिए चंदा वसूली करने की बात कही है.Target Killing In CG
रायपुर: राजनांदगांव में बीजेपी नेता बिरजू राम तारम की हत्या के बाद से सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी लगातार बघेल सरकार में टारगेट किलिंग का आरोप लगा रही है. एक बार फिर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बीजेपी नेता की हत्या का मुद्दा उठाया और बघेल सरकार पर टारगेट किलिंग का आरोप लगा दिया. इसके साथ ही कई गंभीर आरोप बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस सरकार पर लगाया.
लगातार हो रही बीजेपी नेताओं की टारगेट किलिंग: बीजेपी नेताओं की राज्य में लगातार टारगेट किलिंग हो रही है. बस्तर, बीजापुर, नारायणपुर के बाद मोहला मानपुर में टारगेट किलिंग हुई है. मोहला मानपुर की घटना ने टारगेट किलिंग की घटना को प्रमाणित किया है. बीजेपी नेताओं की हत्या से किसे फायदा होने वाला है. यह सब लोग जान रहे हैं. राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. अरुण साव ने यह बाते रायपुर बीजेपी कार्यालय में कही.
बघेल सरकार में हुए घोटाले(Rice Custom Milling Scam): अरुण साव ने कांग्रेस की बघेल सरकार में घोटाले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बघेल राज में लगातार कई घोटाले हुए. कोयला घोटाला, शराब घोटाला, गौठान घोटाला उसके बाद अब कस्टम मिलिंग घोटाला हुआ है. इस तरह के घोटाले कांग्रेस सरकार की कारगुजारियों को बताने के लिए काफी है. लगातार यह सिलसिला जारी है.
"छत्तीसगढ़ में अब एक ताजा घोटाला हुआ है. जिसमें कस्टम मिलिंग की राशि 40 रुपये प्रति क्विंटल धान से बढ़ाकर 120 रुपये प्रति क्विंटल धान की गई. जब सरकार ने रेट बढ़ाया था. तभी लोगों को लग गया था यह कोई नया मामला है. अब ईडी ने इसे उजागर किया है तो यह स्पष्ट हो गया है कि किस प्रकार से मार्कफेड के अधिकारियों ने करप्शन की प्लानिंग बनाई. इस तरह 175 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ है. मार्कफेड के एमडी इस सरकार के बहुत स्नेह पात्र अधिकारी हैं. उनको लगातार एक्सटेंशन पर एक्सटेंशन दिया जा रहा है. अधिकारी से लगाव ने इस बात को साबित कर दिया है. चुनाव की फंडिंग के लिए इस तरह का पूरा वसूली तंत्र खड़ा किया गया है": अरुण साव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़
बघेल राज में अधिकारी बन गए वसूली एजेंट: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने आरोप लगाया कि "बघेल राज में अधिकारी वसूली एजेंट बन गए हैं. जनता के नौकर की तरह अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं. अरुण साव ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी अधिकारी सीएम और मंत्री के कहने पर भ्रष्टाचार में शामिल होगा. जनता को लूटने का काम करेगा वे अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे"
बीजेपी चुनाव में बघेल सरकार पर घोटाले का आरोप लगा रही है. तो दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल भी ईडी जांच पर निशाना साध रहे हैं. वह ईडी और केंद्रीय जांच एजेंसी की तुलना कुत्ते बिल्ली से कर रहे हैं. इस तरह चुनाव में लगातार सियासी घमासान जारी है.