रायपुर:छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में एक भार फिर भगवान राम को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने आ गए हैं. राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में आज प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर हमला बोला है.
गौठान और पीसीसी घोटाले ने भूपेश बघेल का पर्दाफाश कर दिया: अरुण साव - पीएससी रिजल्ट
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गौठान और पीएससी रिजल्ट घोटाले को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साव ने राजधानी के भाजपा कार्यालय में पीसी कर कांग्रेस सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.
गौठान घोटाले को लेकर अरुण साव ने कहा कि "यह घोटाला इतना बड़ा होगा, इसकी हमें भी कल्पना नहीं की थी. शुरुआती आंकलन में इस योजना में 13 सौ करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी गई. आगे इससे भी बड़ा घोटाला सामने आएगा. अगर इनके फ्लैगशिप योजना के साथ ऐसा हुआ है, तो आप अनुमान लगा सकते हैं कि, कांग्रेस की बाकी की योजनाओं का क्या हाल होगा."-अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
"भूपेश बघेल ने दावा किया था कि प्रत्येक गौठान में 19 लाख रुपए का खर्च किया गया है. हमने सभी गौठनों का निरीक्षण किया, जिसमें भूपेश बघेल का पर्दाफाश हो गया है. वहां पर खामियों को ग्रामीण खुद ही गिना रहे थे."-अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
"पीएससी रिजल्ट घोटाले ने प्रदेश के लाखों युवाओं का भविष्य और उनका आत्मविश्वास तोड़ कर रख दिया है. लोक सेवा आयोग जैसी संस्था पर भरोसे की बदौलत ही लाखों युवा अपनी जवानी समर्पित कर देते हैं. लेकिन अब उनका विश्वास जिस तरह टूटा है, यह काफी खतरनाक है."-अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
"भूपेश बघेल इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष रहने से लेकर आज तक झूठ फैला रहे हैं. वे जैसी बयानबाजी कर रहे हैं, उसे यह लग रहा है कि कांग्रेस सच को छुपाना चाहती है. हम पूरी जिम्मेदारी के साथ यह बात कर रहे हैं. जिसे झीरम मामले के सबूत की कांग्रेस बात करती थी, वो अब कहां है."-अरुण साव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
इसके साथ ही साव ने रामायण महोत्सव और रामसेतु के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. छत्तीसगढ़ में चुनावी साल आते ही सभी राजनैतिक दल एक्टिव हो गए हैं. राजनीतिक पार्टियां लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं और लोगों को साधने में लगी हैं.