रायपुर:भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पत्रकारवार्ता ली. सौम्या चौरसिया मामले को लेकर भूपेश सरकार को घेरने के साथ ही आरोपों की झड़ी लगा दी. ईडी की सिफारिशों के बाद भी भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई न करने को लेकर अरुण साव ने प्रदेश सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए हैं. इस दौरान भाजपा महामंत्री केदार कश्यप, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश प्रवक्ता दीपक महस्के भी मौजूद रहे.
'कांग्रेस सरकार ने किया भरोसे का कत्ल':भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "कांग्रेस की इस सरकार ने सबसे अधिक भरोसे का ही कत्ल किया है. पिछले दिनों ईडी ने प्रदेश सरकार को पत्र लिख कर मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर विश्नोई समेत अन्य अफसरों पर कारवाई करने को कहा. बावजूद इसके जेल में बंद सौम्या अभी भी मुख्यमंत्री सचिवालय में उप सचिव बनीं हुई हैं."
'ऐसी क्या मजबूरी है कि निलंबन का साहस नहीं कर पा रहे':अरुण साव ने कहा "सीएमओ छत्तीसगढ़ की वेबसाइट पर देखें, जिसका स्क्रीन शॉट है मेरे पास. इसमें आज भी सौम्या उप सचिव हैं, जबकि शासकीय सूत्रों के हवाले से यह समाचार महीनों पहले प्रकाशित करा दिया गया था कि सौम्या चौरसिया और समीर विश्नोई समेत सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है. आज कार्रवाई के लिए ईडी को पत्र लिखना पड़ रहा है. सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि आरोपियों का निलंबन नहीं कर पा रही है."