छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

National Ramayana Festival: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव पर अरुण साव का बयान, 'आमंत्रण मिला तो करुंगा विचार' - राष्ट्रीय रामायण महोत्सव

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस पर घोटाला करने का आरोप लगाया है. वहीं राष्ट्रीय रामायण सम्मेलन में आमंत्रण मिलने पर जाने की बात कही है.

Arun Sao on congress
अरुण साव ने कांग्रेस पर साधान निशाना

By

Published : May 23, 2023, 2:13 PM IST

रायपुर : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गौठान और राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''सरकार घोटालों पर घोटाला कर रही है. शराब घोटाला, चावल घोटाला, गोबर घोटाला, यह सरकार घोटालों पर घोटाला कर रही है.ईडी ने 121 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. यह बताता है कि कांग्रेस किस तरह राज्य में घोटाले दर घोटाले कर रही है.'' राष्ट्रीय रामायण महोत्सव पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है.अरुण साव ने कहा कि ''भगवान राम हम सबके आराध्य हैं. हमारी पूरी आस्था भगवान राम के साथ है. हमारे कार्यकर्ता, नेता राम के भक्त हैं. आमंत्रण मुझे मिला तो मैं जरूर विचार करूंगा.''

संसद भवन लोकार्पण पर कांग्रेस पर पलटवार :राष्ट्रपति से नए संसद भवन के लोकार्पण को लेकर अरुण साव ने कहा कि '' कांग्रेस पहले अपना स्टैंड क्लियर करे. कांग्रेस बताएं कि जब आदिवासी महिला राष्ट्रपति के प्रत्याशी थी तब क्या आपने उस समय आदिवासी बेटी का अपमान नहीं किया. आदिवासियों से 32% आरक्षण छीना. कांग्रेस किस मुंह से आदिवासी सम्मान की बात करती है. संसद भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम लोकसभा और राज्यसभा के सभापति ने तय किया है. कल तक उसी संसद भवन का कांग्रेस विरोध कर रही थी. कांग्रेस पहले अपनी स्थिति स्पष्ट कर ले.''

चुनाव हारने पर दी प्रतिक्रिया :दो राज्यों में हार के बाद चुनाव प्रचार और रणनीति को लेकर भी अरुण साव ने अपनी बात रखी है. साव ने कहा कि ''हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज रहा है. कर्नाटक के परिणामों के बाद बीजेपी का वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है. जेडीएस का वोट कांग्रेस की ओर शिफ्ट हुआ है. आने वाले समय में पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे. छत्तीसगढ़ की तरक्की के लिए एक अच्छी योजना लेकर जनता के बीच आएंगे.''

  1. New Parliament Building: नंदकुमार साय ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कह दी बड़ी बात
  2. Chhattisgarh News: 8 दिन के दुधमुंहे को मां ने पहले फांसी पर लटकाया फिर खुद भी झूल गई
  3. Chhattisgarh Naxal News: साल 2023 में बड़ी नक्सली घटना की थी प्लानिंग, 1 ट्रैक्टर विस्फोटक के साथ 10 नक्सली गिरफ्तार

गौठानों के जरिए हुआ घोटाला :अरुण साव के मुताबिक '' सरपंच पर दबाव बनाकर गांव के विकास के पैसे गौठान में लगाए गए हैं. ज्यादातर राशि केंद्र सरकार की अलग अलग योजनाओं की है. गौठान के हालात ऐसी है वहां कुछ नही है.'' कुल मिलाकर बीजेपी अब कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी गौठान योजना को लेकर उसे चुनाव से पहले घेरना चाहती है. गौठानों के दौरों के बाद बीजेपी नेता वहां की कमियों को जनता के सामने ला रहे हैं.लेकिन ये कितना कारगर होगा.ये आने वाला वक्त बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details