रायपुर : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने गौठान और राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. अरुण साव ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ''सरकार घोटालों पर घोटाला कर रही है. शराब घोटाला, चावल घोटाला, गोबर घोटाला, यह सरकार घोटालों पर घोटाला कर रही है.ईडी ने 121 करोड़ की संपत्ति जब्त की है. यह बताता है कि कांग्रेस किस तरह राज्य में घोटाले दर घोटाले कर रही है.'' राष्ट्रीय रामायण महोत्सव पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है.अरुण साव ने कहा कि ''भगवान राम हम सबके आराध्य हैं. हमारी पूरी आस्था भगवान राम के साथ है. हमारे कार्यकर्ता, नेता राम के भक्त हैं. आमंत्रण मुझे मिला तो मैं जरूर विचार करूंगा.''
संसद भवन लोकार्पण पर कांग्रेस पर पलटवार :राष्ट्रपति से नए संसद भवन के लोकार्पण को लेकर अरुण साव ने कहा कि '' कांग्रेस पहले अपना स्टैंड क्लियर करे. कांग्रेस बताएं कि जब आदिवासी महिला राष्ट्रपति के प्रत्याशी थी तब क्या आपने उस समय आदिवासी बेटी का अपमान नहीं किया. आदिवासियों से 32% आरक्षण छीना. कांग्रेस किस मुंह से आदिवासी सम्मान की बात करती है. संसद भवन के लोकार्पण का कार्यक्रम लोकसभा और राज्यसभा के सभापति ने तय किया है. कल तक उसी संसद भवन का कांग्रेस विरोध कर रही थी. कांग्रेस पहले अपनी स्थिति स्पष्ट कर ले.''