छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur news : कांग्रेस ने जलियावाला बाग की दिलाई याद: अरुण साव - मोर आवास मोर अधिकार

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीते बुधवार को विधानसभा घेराव के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. जिस पर बीजेपी ने ऐतराज जताया है. बीजेपी की माने तो गरीबों का मकान छीनने वाली कांग्रेस सरकार ने आवाज उठाने वालों पर असंवैधानिक तरीके से हमला किया है.

Etv Bharat
कांग्रेस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बरपाया कहर

By

Published : Mar 16, 2023, 1:55 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 2:20 PM IST

रायपुर : मोर आवास मोर अधिकार को लेकर बीजेपी ने विधानसभा घेराव की कोशिश की. लेकिन पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने ऐसा होने ना दिया. जब बीजेपी के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव करने निकले तो उन्हें पुलिस की टीम ने बैरिकेडिंग्स की मदद से रोका. यही नहीं आक्रोशित हो रही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन और टियर गैस का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद बीजेपी नेताओं को हिरासत में लिया गया. इस पूरे प्रदर्शन में पुलिस के रवैये को लेकर बीजेपी हमलावर दिख रही है.

अरुण साव ने लगाए गंभीर आरोप :मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस और सरकार के रवैये को लेकर बीजेपी ने हमला बोला है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि "गरीबों के मकान छीनने वाली कांग्रेस सरकार ने तमाम असंवैधानिक तरीके अपनाएं, जगह जगह जनता का रास्ता रोकने के लिए बड़े-बड़े प्रबंध किए. लेकिन जनता ने सारे प्रबंध ध्वस्त कर दिए. यह जनता अब अपना अधिकार मांगने सड़कों पर आ चुकी है.अब कांग्रेस को विदा करके ही चैन की सांस लेगी. प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का यह प्रदर्शन कांग्रेस की विदाई का शंखनाद है. बेहद साहस पूर्ण प्रदर्शन के लिए हम प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं का कोटि-कोटि अभिनंदन करते हैं.''

कांग्रेस पर बम फेंकवाने का आरोप :अरुण साव ने कहा कि '' प्रदर्शन के दौरान जिस प्रकार कांग्रेस की भूपेश सरकार ने हितग्राहियों के साथ बर्बरता की है लाठीचार्ज किया है.यहां तक की आंसू गैस के नाम पर बम भी फेंके हैं. यह बेहद कायरता पूर्ण कदम है. कांग्रेस सरकार ने ये साबित किया वह अब हताश और निराश हो चुकी है. हजारों की भीड़ में बम फेंकना किसी की जान को खतरे में डाल सकता था. कल के आंदोलन में पुलिस के आंसू गैस के नाम पर जो विस्फोटक बम फेंके गए उसमें भारतीय जनता पार्टी के बेमेतरा जिले के केशव साहू नाम का कार्यकर्ता बुरी तरह झुलस गया ह. जो अस्पताल में इलाज करवा रहा है.''

बीजेपी का पीएम आवास बनाने का वचन :अरुणसाव ने कहा कि '' भाजपा आपको वचन देती है कि 2023 में भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद पीएम आवास को लेकर वादा पूरा करेंगे. सीएम अपने आवास बाद में जाएंगे. पहले प्रधानमंत्री आवास देने के दस्तावेज पर साइन करेंगे.''

ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज भी हो सकता है हंगामा


हत्या के प्रयास का केस चलाने को कहा :अरुण साव ने कहा " प्रदर्शन के दौरान जिस तरह लोकतांत्रिक आंदोलन करने वालों पर ऊंचाई से गोले बरसाये गये. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनरल डायर की भूमिका में दिखे. इस तरह के शर्मनाक हरकत के उदाहरण कम हैं देश में.जिस तरह कांग्रेस की सरकार ने संसद कूच कर रहे संतों पर गोलियां बरसायी थीं.उसी तरह कल प्रदर्शनकारियों से बर्ताव किया गया. लोगों पर सीधे बम फेंके गए. किसी के शरीर में, किसी के सिर में आंसू गैस का बम फटा. देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जहां भीड़ के बीच में लोगों के ऊपर बम फेंके गए. हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है. कल सरकार लोगों की हत्या करना चाह रही थी.सरकार के लोगों पर हत्या के प्रयास का केस चलना चाहिए"

Last Updated : Mar 16, 2023, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details