छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राहुल का बयान दर्शाता है उनकी हताशा और निराशा: अरुण साव - अरुण साव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पर दिए बयान पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने कहा था कि प्रधानमंत्री किसी को भी समझा सकते हैं. अरुण साव ने राहुल गांधी के बयान को उनकी हताशा और निराशा बताया है.

arun sao hit back on rahul gandhi statement
अरुण साव ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार

By

Published : May 31, 2023, 5:35 PM IST

अरुण साव ने राहुल गांधी पर कसा तंज

रायपुर:राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिए गए बयान पर राजनीति गर्माती दिख रही है. भाजपा ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी का यह बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है. राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा था कि वे भगवान को भी समझा सकते हैं.

साव ने राहुल गांधी को बताया हताश:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. साव ने कहा कि "आज पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है. इस बीच राहुल गांधी का यह बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है."

9 Years Of Modi Govt: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा-छत्तीसगढ़ में घबराई हुई है कांग्रेस
Raipur News : कांग्रेस और बीजेपी के बीच अब सवाल जवाब की जंग, नौ सवालों के बदले 27 सवालों का जवाब
Social Media War : सोशल मीडिया पर सीएम भूपेश और रमन की जंग, एक दूसरे से पूछ रहे सवाल

यहां से शुरू हुआ विवाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा है कि "भारत कुछ लोगों को गलतफहमी है कि उन्हें हर चीज पता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनमें से एक हैं." इसके बाद राहुल गांधी ने कहा की "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान को भी समझा सकते हैं."

पीएम की 9 साल की उपलब्धियां गिना रही भाजपा:अरुण साव ने यह बयान बुधवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दिया. इस पत्रकार वार्ता में अरुण साव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल की उपलब्धियां गिना रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details