रायपुर :बीते दो साल से कोरोना इफेक्ट के कारण सभी चीजें प्रभावित हुईं हैं. बमुश्लिकल हालात संभले ही थे कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. एजुकेशन सेक्टर प्रभावित हो रहा है, वहीं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री (Corona effect on Chhattisgarhi film industry) से जुड़े लोगों पर भी इसकी मार पड़ी है. खास तौर पर लो बजट की फिल्म और जूनियर आर्टिस्ट्स के तौर पर काम करने वाले कलाकार ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं.
नामी कलाकारों को मिल रहा काम, बाकी घर बैठे हैं...
छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर किशोर मंडल ने बताया कि पिछले दो साल से बहुत से कलाकारों के काम प्रभावित रहे. उनकी परिस्थितियां ऐसी हो गई थीं कि कर्ज लेकर घर का खर्चा चलाना पड़ता था. अभी एक बार फिर से छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अगर फिर से लॉकडाउन की स्थिति आती है तो आगे क्या स्थिति होगी, भगवान ही जानता है. अभी शूटिंग हो रही है. काम तो चल रहा है, लेकिन कलाकारों के हित में सरकार कोई बेहतर कार्य नहीं कर रही. अभी शूटिंग चल रही है. जो नामी कलाकार हैं, उन्हें ही काम मिल रहा है. बाकी कलाकर घर बैठे हैं या दूसरे काम कर रहे हैं.
पहले जैसा नहीं मिल रहा काम...
वहीं एक्टर याकूब खान ने बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण थियेटर 33 प्रतिशत दर्शक क्षमता के साथ चल रहे हैं. पिछले कुछ समय से स्थिति सामान्य हुई थी. फिल्में अच्छी चल रही थीं और पब्लिक भी जुट रहे थे. अभी एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने चिंता बढ़ा दी है. कई डायरेक्टर अपने रिस्क पर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. पहले जिस तरह से काम मिला करता था, उस तरह अब कलाकारों को काम नहीं मिल पा रहा है.
कोरोना ने तोड़ी दिहाड़ी मजदूरों की कमर, गहराया रोजी-रोटी का संकट
परेशानियों का चल रहा दौर...
छत्तीसगढ़ी म्यूजिक एलबम और शॉर्ट फिल्म बनाने वाले सोनू राजपूत ने बताया कि फिल्में टॉकीज में नहीं लग पा रही हैं. शूटिंग के हिसाब से कलाकरों को काम मिलता रहता है, लेकिन कोरोना काल के दौरान बेहद परेशानियों का दौर चल रहा है. अभी शूटिंग नहीं के बराबर चल रही है. काम की भी कमी है.
आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग कैंसिल
छत्तीसगढ़ी फिल्म पीआरओ दिलीप पालीवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सात से आठ फिल्म ऐसी हैं, जिनकी शूटिंग कैंसिल कर दी गई है. बहुत सी फिल्में जो बनकर तैयार हो गई हैं, उन्हें लांच होना था लेकिन कोविड-19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए करीब 8 फिल्मों की लॉन्चिंग भी रोक दी गई है.