रायपुर:छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में देश के सभी राज्यों से कलाकार पहुंचे हैं. इसी क्रम में जम्मू कश्मीर से भी कलाकार पंहुचे हुए हैं. जिनसे ETV भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि 'हम लोग अपने संस्कृति में आदिवासी डांस को राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में नृत्य प्रस्तुत करेंगे'.
कश्मीर के कलाकार करेंगे गोदरी नृत्य का प्रदर्शन
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में पहुंचे जम्मू-कश्मीर के कलाकारों से ETV भारत ने खास बातचीत की.
गोदरी नृत्य का प्रदर्शन
जम्मू के कलाकारों ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में तीन से चार परफॉर्मेंस करने वाले हैं.
फोक डांस की दिखेगी झलक
बता दें कि जम्मू कश्मीर के कलाकारों ने बताया कि कश्मीर के फोक डांस की झलक दिखेगी. इस नृत्य में वह गोदरी नाम के कला का प्रदर्शन करेंगे. यह कला वहां पर काफी प्रसिद्ध है. इस नृत्य को खुशी के मौके पर किया जाता है.
Last Updated : Dec 27, 2019, 6:19 PM IST