रायपुर: रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाइपर रियलिस्टिक रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं. शिवा 50×60 फीट यानी 3000 स्क्वॉयर फीट की रंगोली बना रहे हैं. शहर के गुजराती स्कूल परिसर में शिवा 17 मार्च से रंगोली बनाने में जुटे है. 24 मार्च को रंगोली बनकर तैयार हो जाएगी और आम लोग इसे देख पाएंगे.
पीएम मोदी की सबसे बड़ी पोट्रेट रंगोली ETV भारत से खास बातचीत में शिवा मानिकपुरी ने बताया कि उन्होंने 2 साल पहले वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड (World Book of Record) में स्थान बनाने के लिए पोट्रेट रंगोली बनाने का सोचा था. इसके लिए उन्होंने तीन महीने पहले आवेदन दिया था. उन्होंने बताया कि इस रंगोली को 6 दिन में पूरा करना है. शिवा ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा देश के लिए किए जा रहे काम उन्हें अच्छे लगते हैं, इसलिए वे मोदी की पोट्रेट रंगोली बना रहे हैं.
जीवन के 6 गुरुओं ने बनाया इंटरनेशनल रंगोली आर्टिस्ट: प्रमोद साहू
8 साल से बना रहे रंगोली
शिवा मानिकपुरी ने बताया कि वे पिछले 8 साल से रंगोली बना रहे हैं. वे अब तक 3 इंटरनेशनल और 3 नेशनल यूथ फेस्टिवल में रंगोली बना चुके हैं. इसके अलावा वे नेपाल में भी रंगोली बना चुके हैं. साथ ही अलग-अलग शहरों में जाकर वे रंगोली बनाना सिखाते हैं और वर्कशॉप भी लेते हैं.
बारिश के चलते दोबारा से काम शुरू करना पड़ा
शिवा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला है और तेज बारिश हुई है. बारिश के कारण बनी हुई रंगोली खराब हो गई थी, जिससे कुछ परेशानियां आईं. रंगोली बनाने के लिए उन्हें तीन बार मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने कहा कि बावजूद इसके वे तय समय पर अपनी रंगोली पूरा कर लेंगे. शिवा ने बताया कि उनका सपना है कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो. उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनका सपना पूरा हो जाएगा.
महिला आयोग ने बनाई रंगोली, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह करेंगे रंगोली का उद्घाटन
शिवा ने बताया कि रंगोली तैयार करने के लिए 500 किलो रंग मंगाया गया है. अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल कर यह रंगोली तैयार की जा रही है. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 24 मार्च को इस पोट्रेट रंगोली का उद्घाटन करेंगे. सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक आम लोग इस रंगोली को आकर देख सकते हैं.