रायपुर:छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज हो चुका है. देशभर से आदिवासी कलाकार यहां अपनी रंग-बिरंगी प्रस्तुतियां देन पहुंचे हैं. 27 से शुरू हुआ ये नृत्य का महाकुंभ 29 दिसंबर तक चलेगा और यहां देश के साथ ही विदेशी कलाकार भी मन मोहेंगे. डांस फेस्टिवल में बाहर से हिस्सा लेने आए कलाकारों को जहां भारतीय कल्चर भा गया वहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ की भी तारीफ की है.
बेलारूस से आई कलाकार ने कहा 'INDIAN CULTURE IS FANTASTIC' - foreigner in raipur tribal dance fest
ETV भारत ने बेलारुस के कलाकारों से बात की तो उन्होंने छत्तीसगढ़ आने की खुशी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कृति की तारिफ की.
बेलारुस से छत्तीसगढ़ पहुंचे कलाकार
महोत्सव में बेलारूस से आए कलाकारों ने नृत्य का प्रदर्शन किया. ETV भारत ने बेलारूस के कलाकारों से बात की तो उन्होंने छत्तीसगढ़ आने की खुशी जाहिर की. कलाकारों ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है और इस महोत्सव में आकर वो काफी खुश हैं. अपनी प्रस्तुति देकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.
बेलारुस से आई कलाकार ने भारतीय संस्कृति की तारीफ करते हुए कहा कि, 'इंडिया इज फैंटास्टिक'. उन्होंने कहा कि, 'भारत की संस्कृति और यहां के लोग बहुत अच्छे और मिलनसार हैं.'