छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Raipur : शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का छत्तीसगढ़ आगमन, 16 जून को मनेगा जन्मोत्सव - आनंद वाहिनी मातृशक्ति

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करने वाले शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का छत्तीसगढ़ में आगमन हो रहा है. छत्तीसगढ़ में ही शंकराचार्य का 81वां जन्मदिवस मनाया जाएगा.

Nischalanand Saraswati in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में मनेगा शंकराचार्य निश्चलानंद का जन्मोत्सव

By

Published : May 15, 2023, 5:39 PM IST

Updated : May 15, 2023, 7:58 PM IST

शंकराचार्य निश्चलानंद का जन्मोत्सव मनाया जाएगा

रायपुर :छत्तीसगढ़ में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का आगमन 10 जून को होगा. जिसके बाद 16 जून को स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का 81 वां जन्म दिवस मनाया जाएगा. यह जन्मदिवस राष्ट्रीय उत्कर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के रावांभाटा सुदर्शन संस्थान आश्रम में होगा. 10 जून को राजधानी पहुंचने के बाद, 11 जून को रायपुर के नरदहा में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी, कृष्णमूर्ति स्पोर्ट्स एकेडमी के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे.



रावांभाटा आश्रम में होगा आयोजन :आनंद वाहिनी मातृशक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सीमा तिवारी ने बताया कि "10 जून को शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का आगमन रायपुर में होगा. शंकराचार्य 16 जून तक रायपुर में रहेंगे. 16 जून को रायपुर के रावांभाटा सुदर्शन संस्थान आश्रम में शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का 81वां जन्मदिवस मनेगा. राष्ट्र उत्कर्ष दिवस के रूप में इसका आयोजन किया जा रहा है. 16 जून की सुबह रुद्राभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें लगभग 3 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे. जिसके बाद कलश शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. जिसमें लगभग 5100 महिलाएं शामिल होंगी."

  1. पुलिस में नौकरी के नाम पर 16 लाख की ठगी
  2. बंदर बना हादसे का कारण, दो अलग-अलग घटनाओं में एक की मौत
  3. परीक्षा में फेल होने के बाद छात्र ने दी जान




हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प : आपको बता दें कि, शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती पिछले साढ़े 3 वर्षों की अवधि में भारत और नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भारत हिंदू राष्ट्र बने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती देश में शोभा यात्रा कर चुके हैं. भारत के कई राज्यों में शंकराचार्य ने शोभा यात्रा निकाली है.

Last Updated : May 15, 2023, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details