रायपुर : राजधानी के कोतवाली थाना (kotwali thana) अंतर्गत पुलिस ने इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी हर्ष कुमार क्षत्रिय को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 67 (ए) आईटी एक्ट और 590 (ख) के तहत मामला दर्ज किया है. Arrested for post obscenity by creating fake ID
पीड़िता ने दर्ज की थी शिकायत :कोतवाली थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "पीड़िता की रिपोर्ट पर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज किया गया था. जिसके बाद मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को आरोपी को इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया है."
Raipur crime news सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर अश्लीलता का मामला, आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट - kotwali thana
Raipur crime news रायपुर की कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया में युवती की फोटो का इस्तेमाल कर आईडी बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी आईडी के सहारे अश्लीलता फैलानी शुरु की थी. जिसकी शिकायत युवती ने थाने में की थी.
सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर अश्लीलता का मामला
ये भी पढ़ें-रायपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने ली युवती की जान
ACCU और एंटी क्राइम की कार्रवाई : पीड़िता के द्वारा थाना में मामला दर्ज कराए जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए जा रहे थे. जिसके बाद मुखबिर के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.Raipur crime news