रायपुर: तेलीबांधा थाना पुलिस ने बिजनेस से संबंधित वेबसाइट और सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी करने वाले इंटरस्टेट आरोपी भेराराम कस्वा को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने तेलीबांधा विशाल नगर रोड के ट्रेवल एजेंसी के संचालक को अपना शिकार बनाया था. आरोपी ने 5 लाख रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया था. अपनी पहचान छिपाने के लिए लोगों को अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन करके अपने झांसे में लेता था. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. तेलीबांधा थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 420, 406, 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया था.
वेबसाइट के नाम पर दिया झांसा :तेलीबांधा थाना प्रभारी उमेंद्र टंडन ने बताया कि "तेलीबांधा थाना अंतर्गत अम्लीडीह के ला-विस्टा कॉलोनी में रहने वाले रमन जादवानी ट्रैवल एजेंसी चलाते हैं. इनका ऑफिस तेलीबांधा के विशाल नगर रिंग रोड पर स्थित है. पीड़ित के मोबाइल पर जनवरी महीने में सूर्या नाम के एक शख्स ने कॉल करके बताया कि वह वेबसाइट सॉफ्टवेयर बनाता है. इसके बाद पीड़ित को झांसे में लेकर आरोपी ने हवाई जहाज, ट्रेन टिकट, विदेशों का टूर और होटलों के संबंध में वेबसाइट सॉफ्टवेयर बनाकर देने की बात कही और पीड़ित को चूना लगा दिया."
1-पावर प्लांट के पीजीपी मशीन में ब्लास्ट,6 कर्मचारी झुलसे
Raipur News : ट्रेवल एजेंसी संचालक को ठगने वाला गिरफ्तार, सॉफ्टवेयर बनाने का दिया था झांसा
रायपुर में ट्रेवल एजेंसी संचालक को चूना लगाने वाला आरोपी तेलीबांधा थाना पुलिस की गिरफ्त में है. आरोपी ने सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के नाम पर पांच लाख रुपए की ठगी की थी.
2-दो हजार के नोट को लेकर असमंजस की स्थिति, व्यापारियों की बढ़ी परेशानी
3-गौरेला पेंड्रा मरवाही में भांजे ने मामा को लगा दिया चूना
कैसे दिया था झांसा : आरोपी ने पीड़ित से कहा कि वेबसाइट सॉफ्टवेयर बनाने का चार्ज 18 लाख रुपये है. एडवांस रकम 5 लाख रुपए देने होंगे. इसके बाद आरोपी ने अपने कर्मचारी योगेश पटेल को 29 जनवरी 2023 को भेजा. पीड़ित की दुकान में आकर योगेश पटेल 5 लाख रुपए नकद ले गया था. लेकिन इसके बाद भी सॉफ्टवेयर नहीं दिया. जब रमन जादवानी ने भेराराम को कॉल किया तो एक दो दिन घुमाने के बाद उसने अपना फोन बंद कर लिया. लेकिन पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी भेराराम कस्वा जिला बीकानेर राजस्थान का रहने वाला है.