छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

kanker latest news कोविड के नए वेरिएंट से निपटने के लिए क्या है कांकेर में तैयारियां, जानिए - प्रिकॉशन डोज में कांकेर छत्तीसगढ़ में सबसे आगे

एक बार फिर से चाइना समेत कई देशों में कोरोना के नए वेरिएंट से मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. (arrangements in kanker for corona new variant) जिसे लेकर अब भारत सरकार ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर के दौरान बड़ी तबाही हुई थी. Omicron BF7 Variant in India तब यहां के अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई थी. चीन के बाद अब कोरोना के BF.7 Variant के फैलने का खतरा देश में मंडराने लगा है. ऐसे में कांकेर के अस्पतालों में कोरोना के खिलाफ तैयारी कैसी है. आइए समझने की कोशिश करते हैं. kanker latest news

arrangements in kanker for corona new variant
कोरोना से निपटने कांकेर की तैयारियां पूरी

By

Published : Dec 27, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Dec 27, 2022, 10:37 PM IST

कोरोना से निपटने कांकेर की तैयारियां पूरी

कांकेर: कांकेर के अस्पतालों में कोरोना के खिलाफ तैयारियों को लेकर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर अविनाश खरे ने ETV भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि "कांकेर के इमलीपारा में ऑक्सीजन युक्त 200 बेड का कोविड हॉस्पिटल तैयार है. इसमें 16 बेड आईसीयू और 30 बेड एचडीयू हैं. (arrangements in kanker for corona new variant) यहां एक मेडिकल ऑफिसर और 4 स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगी है. सातों विकासखंडों में भी 50 बेड ऑक्सीजन युक्त बेड हैं. जिले में 3200 आरटीपीसीआर, 11 हजार एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध हैं.

कोविड को लेकर पूरी हैं तैयारियां: मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर अविनाश खरे ने बताया कि "कांकेर मेडिकल कॉलेज में 750 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट, पखांजूर सिविल हॉस्पिटल में 1000 एलपीएम और भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 250 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट है. 94 वेंटिलेटर और 200 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर है. पिछले 5 दिनों से हमारे पास जितनी मशीनें हैं, वह क्रियाशील है या नहीं, यह सुनिश्चित कर लिया गया है.(corona new variant in chhattisgarh) सारे ऑक्सीजन प्लांट बिल्कुल रेडी है, कहीं कोई लीकेज नहीं है.

यह भी पढ़ें:Covid Mock drill : कोविड से निपटने के लिए अंबेडकर अस्पताल तैयार, मॉक ड्रिल में जुड़े स्वास्थ्यमंत्री

प्रिकॉशन डोज में कांकेर छत्तीसगढ़ में सबसे आगे: मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर अविनाश खरे ने बताया कि "वैक्सिनेशन में भी प्रिकॉशन डोज में कांकेर छत्तीसगढ़ में प्रथम है. इस जिले के 99 प्रतिशत लोगो ने डोज लगा लिया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए 108 और 102 एंबुलेंस की पर्याप्त मात्रा में वाहन सुनिश्चित कर लिया गया है. कोरोना को लेकर जो गंभीर मरीज मिलेंगे, उन्हें कोविड अस्पताल कांकेर रेफर किया जाएगा."

देश में मिला कोरोना का bF7 वैरियंट: देश में कोरोना के नए वैरियंट bF7 ने दस्तक दे दी है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. राज्यों को कोरोना को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य विभाग कोरोना के नए वैरियंट को लेकर सतर्क हो गया है. जिसके बाद राज्य के सभी जिलों में प्रशासन द्वारा कोरोना संबंधी सभी स्वास्थ्य सेवाओं और उपकरणों की सुनिश्चित कर ली है.

Last Updated : Dec 27, 2022, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details