कांकेर: कांकेर के अस्पतालों में कोरोना के खिलाफ तैयारियों को लेकर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर अविनाश खरे ने ETV भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि "कांकेर के इमलीपारा में ऑक्सीजन युक्त 200 बेड का कोविड हॉस्पिटल तैयार है. इसमें 16 बेड आईसीयू और 30 बेड एचडीयू हैं. (arrangements in kanker for corona new variant) यहां एक मेडिकल ऑफिसर और 4 स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगी है. सातों विकासखंडों में भी 50 बेड ऑक्सीजन युक्त बेड हैं. जिले में 3200 आरटीपीसीआर, 11 हजार एंटीजन टेस्ट किट उपलब्ध हैं.
कोविड को लेकर पूरी हैं तैयारियां: मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर अविनाश खरे ने बताया कि "कांकेर मेडिकल कॉलेज में 750 एलपीएम का ऑक्सीजन प्लांट, पखांजूर सिविल हॉस्पिटल में 1000 एलपीएम और भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 250 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट है. 94 वेंटिलेटर और 200 ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर है. पिछले 5 दिनों से हमारे पास जितनी मशीनें हैं, वह क्रियाशील है या नहीं, यह सुनिश्चित कर लिया गया है.(corona new variant in chhattisgarh) सारे ऑक्सीजन प्लांट बिल्कुल रेडी है, कहीं कोई लीकेज नहीं है.
यह भी पढ़ें:Covid Mock drill : कोविड से निपटने के लिए अंबेडकर अस्पताल तैयार, मॉक ड्रिल में जुड़े स्वास्थ्यमंत्री