रायपुर:राजधानी रायपुर से लगे बिरगांव नगर निगम में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही इलाके को सील कर दिया गया है. बिरगांव में कोरोना के मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित करने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर बैरिकेडिंग कर दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ में मानसून ने भी प्रवेश कर लिया है. कंटेनमेंट जोन के अंदर मानसून की तैयारी को लेकर किस तरह की व्यवस्था की गई है इस पर ETV भारत ने पड़ताल की है.
मामले में जब ETV भारत ने ग्राउंड लेवल पर जायजा लिया तो देखा कि नगर निगम कर्मचारी सफाई तो कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कई नालियां गंदगी से भरी हुई है. नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भरा पड़ा है.
महापौर के दावे
बिरगांव नगर निगम की महापौर अंबिका यदु ने बताया कि जब से वह महापौर बनी है तब से लगातार बिरगांव नगर निगम में विकास का काम चल रहा है. इस बार भी मानसून को लेकर सभी जगह नालियों को साफ कराया जा रहा है. साथ ही जलभराव को ध्यान में देखते हुए साफ सफाई कराई जा रही है.
छत्तीसगढ़ : किसान ने 50 एकड़ की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, जानें कारण