छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SPECIAL: बारिश से पहले कितना तैयार है कंटेनमेंट जोन बिरगांव, ETV भारत ने की पड़ताल

राजधानी रायपुर से लगे बिरगांव में कोरोना के मरीज मिलने के बाद इलाके को पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. इस बीच मानसून की दस्तक के बाद नगर निगम नालियों की सफाई में जुट गया है.

Arrangements in Birgaon
बिरगांव की हालत

By

Published : Jun 13, 2020, 10:15 PM IST

रायपुर:राजधानी रायपुर से लगे बिरगांव नगर निगम में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद से ही इलाके को सील कर दिया गया है. बिरगांव में कोरोना के मरीज मिलने के बाद पूरे इलाके को कंटेंटमेंट जोन घोषित करने के बाद पुलिस ने इलाके को सील कर बैरिकेडिंग कर दी है. इस बीच छत्तीसगढ़ में मानसून ने भी प्रवेश कर लिया है. कंटेनमेंट जोन के अंदर मानसून की तैयारी को लेकर किस तरह की व्यवस्था की गई है इस पर ETV भारत ने पड़ताल की है.

बिरगांव में अव्यवस्था का आलम

मामले में जब ETV भारत ने ग्राउंड लेवल पर जायजा लिया तो देखा कि नगर निगम कर्मचारी सफाई तो कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कई नालियां गंदगी से भरी हुई है. नालियों का गंदा पानी सड़कों पर भरा पड़ा है.

जाम पड़ी नालियां

महापौर के दावे

बिरगांव नगर निगम की महापौर अंबिका यदु ने बताया कि जब से वह महापौर बनी है तब से लगातार बिरगांव नगर निगम में विकास का काम चल रहा है. इस बार भी मानसून को लेकर सभी जगह नालियों को साफ कराया जा रहा है. साथ ही जलभराव को ध्यान में देखते हुए साफ सफाई कराई जा रही है.

छत्तीसगढ़ : किसान ने 50 एकड़ की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, जानें कारण

हो रही है सफाई: स्थानीय

वार्ड में सफाई को लेकर लोगों का कहना है कि नगर निगम कंटेनमेंट जोन होते हुए भी यहां अच्छे से साफ-सफाई करा रहा है. जगह-जगह नालियां साफ की जा रही है. वहीं ब्लीचिंग पाउडर का भी लगातार छिड़काव किया जा रहा है. जिससे मच्छरों का खतरा बारिश के मौसम में ना रहे. लेकिन इसके बाद भी कई ऐसी नलिया हैं जो कि कचरे से भरी हुई है और रोड तक उसका गंदा पानी फैला हुआ है.

गलियों में जमा पानी

SPECIAL: जिस गांव की वजह से बुझ रही थी शहर की प्यास, उसे नसीब हुआ पानी तीन पीढ़ियों बाद

सरकारी भवनों को बनाया गया क्वॉरेंटाइन सेंटर

बता दें पूरे बिरगांव में करीब 646 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. जिसमें 171 लोग अभी भी होम क्वॉरेंटाइन में है. बिरगांव नगर निगम ने संस्कृतिक भवन, आडवाणी स्कूल और भनपुरी पाटीदार भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. जिसमें 88 लोगों को अभी क्वॉरेंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details