छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच अनलॉक 1.0 में खुले मॉल्स और शॉपिंग सेंटर्स

अनलॉक 1.0 में देशभर में मॉल और शॉपिंग सेंटर्स को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इन शॉपिंग मॉल्स में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सुरक्षा के कई इंतजाम भी किए गए हैं.

sanitization in malls of Raipur
गाड़ियों को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Jun 28, 2020, 5:23 PM IST

रायपुर:अनलॉक-1.0 में पूरे देश में धीरे-धीरे बाजार खोले जा रहे हैं. इसके साथ ही एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट्स और मॉल्स को खोलने की अनुमति दे दी गई है. इसके साथ ही इन सभी जगहों पर सुरक्षा के कड़े नियम बनाए गए हैं. जिसमें मास्क और सैनिटाइजर के बिना मॉल के भीतर लोगों को एंट्री नहीं दी जा रही है.

अनलॉक 1.0 में खुले मॉल्स और शॉपिंग सेंटर्स

कोरोना वायरस की वजह से मॉल्स में पहले के मुकाबले सिर्फ 30 प्रतिशत दुकानें ही खुली है. ETV भारत ने राजधानी के मॉल में जाकर इसकी पड़ताल की है. जिसमें पता चला कि, रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में गाड़ी पार्किंग के दौरान गाड़ी को सैनिटाइज किया जा रहा है. मेन गेट पर ही गार्ड बाकायदा पीपीई किट पहनकर गाड़ियों को सैनिटाइज कर रहा है. साथ ही एंट्रेंस के दौरान जो ग्राहक मॉल में अंदर आ रहे हैं, उन्हें सैनिटाइजर टनल से होकर मॉल के अंदर एंट्री दी जा रही है. साथ ही थर्मल स्कैनिंग के जरिए उनका टेंपरेचर भी चेक किया जा रहा है. इसके बाद मॉल में आने वालों का नाम और मोबाइल नंबर लिखने के बाद उन्हें अंदर भेजा जा रहा है.

बस संचालन में हो रही परेशानी को लेकर केंद्रीय वित्त और परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

गाड़ियों को किया जा रहा सैनिटाइज

सिटी सेंटर मॉल के गार्ड ने बताया कि मॉल खुलने के बाद उन्हें पीपीई कीट पहनकर मॉल के अंदर आने वाली गाड़ियों को पूरी तरह से सैनिटाइज करने को कहा गया है. साथ ही जो भी व्यक्ति मॉल के अंदर आ रहा है उनको भी सैनिटाइज करने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें मॉल के एंट्री दी जा रही है.

मास्क पहनना अनिवार्य

मॉल पहुंचे लोगों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बीच मॉल में आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है. सभी को सैनिटाइजर और थर्मल स्कैनिंग के बाद ही अंदर भेजा जा रहा है. साथ ही मॉल के अंदर जाने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही मॉल में जरूरत की दुकानें ही खोली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details