रायपुर: कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सरकार ने शराब की होम डिलीवरी 10 मई को शुरू की थी. लेकिन कुछ दिन के बाद ये सिस्टम फेल हो गया. अब शराब प्रेमियों को शराब दुकान में लाइन लगाकर शराब खरीदनी पड़ रही है. शराब दुकान में भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. लोग शराब खरीदने के लिए एप में ऑनलाइन अप्लाई कर रहे हैं. लेकिन शराब लेने के लिए उन्हें शराब दुकान या फिर चौक चौराहों में जाना पड़ रहा है. इस मामले में कांग्रेस के कोई भी नेता अपनी प्रतिक्रिया देना नहीं चाहते हैं.
आबकारी विभाग ने पहले दिन ऑनलाइन शराब की होम डिलीवरी शुरू की. लेकिन पहले दिन से ये व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई. 1 दिन में चार करोड़ से ज्यादा का ऑर्डर मिलने के कारण विभाग का ऐप क्रैश हो गया था. बाद में उसे किसी तरह दुरुस्त कर लेने का दावा विभाग ने किया. लेकिन लोगों को शराब की होम डिलीवरी नहीं हो पा रही है. ऐसे में शराब प्रेमी शराब दुकानों में लाइन लगकर शराब खरीद रहे हैं.
राजनांदगांव में 40 पेटी शराब जब्त, महाराष्ट्र से सब्जी की पेटी के जरिए हो रही थी तस्करी