छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 178 कोविड-19 केयर सेंटर्स में 21 हजार से ज्यादा बिस्तर का दावा - कोरोना संक्रमण

कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए छत्तीसगढ़ में अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है. अबतक कोरोना मरीजों के लिए प्रदेश में 21 हजार से ज्यादा बिस्तरों की व्यवस्थ की गई है.

Arrangement of beds in covid care centers
कोविड केयर सेंटर्स में बिस्तरों की व्यवस्था

By

Published : Aug 17, 2020, 10:51 PM IST

रायपुर:कोरोना संक्रमण के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड-19 केयर सेंटर्स में लगभग 25 हजार बिस्तरों के इंतजाम किए जा रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश के 178 कोविड-19 केयर सेंटर्स में 21 हजार 97 बिस्तरों की व्यवस्था है. राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक आइसोलेशन सेंटर्स (कोविड-19 केयर सेंटर) में बिस्तरों की त्वरित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. प्रदेश के 30 विशेषीकृत कोविड-19 अस्पतालों में से 3 हजार 384 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है.

व्यवस्थाओं का जायजा लेते स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना संकट पर रायगढ़ कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए कई निर्देश

किन जिलों में कितने बिस्तरों की व्यवस्था:

  • बालोद जिले के कोविड-19 केयर सेंटर्स में 600
  • बलौदाबाजार-भाटापारा में 582
  • बेमेतरा में 550
  • बलरामपुर-रामानुजगंज में 440
  • बस्तर में 1 हजार 250
  • बीजापुर में 80
  • बिलासपुर में 717
  • दंतेवाड़ा में 504
  • धमतरी में 1 हजार 180
  • दुर्ग में 1 हजार 574
  • गरियाबंद में 235
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 200
  • जांजगीर-चांपा में 1 हजार 235
  • जशपुर में 560
  • कांकेर में 550
  • कबीरधाम में 460
  • कोंडागांव में 870
  • कोरबा में 850
  • कोरिया में 181
  • महासमुंद में 200
  • मुंगेली में 434
  • नारायणपुर में 100 रायगढ़ में 1 हजार
  • रायपुर में 4 हजार 640
  • राजनांदगांव में 310
  • सुकमा में 825
  • सूरजपुर में 250
  • सरगुजा जिले में 730 बिस्तरों की व्यवस्था है.

बालोद में मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा नया कोविड केयर सेंटर

इसके अलावा धमतरी जिले में 26, जांजगीर-चांपा में 13, रायपुर, कोरिया, जशपुर और सरगुजा में 11-11 और बिलासपुर में 10 कोविड केयर सेंटर्स संचालित हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित 166 क्वारेंटाइन सेंटर्स में भी 4 हजार 261 बिस्तरों की व्यवस्था है. ताकी प्रदेश में मरीजों को बिस्तर की कमी से न जूझना पड़े और उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details