छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के इलाज की कैसी है व्यवस्था ? - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं.प्रदेश में फिलहाल सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो रहा है. सरकारी अस्पतालों में इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. वहीं निजी अस्पतालों में सरकार द्वारा तय गाइडलाइन के मुताबिक फीस ली जा रही है. देखिए छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के इलाज की कैसी व्यवस्था है ?

treatment of corona patients in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना के इलाज की व्यवस्था

By

Published : Mar 30, 2021, 4:41 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 11:07 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के केस बढ़ते जा रहे हैं. हालात एक बार फिर पिछले साल के सितंबर-अक्टूबर जैसे नजर आने लगे हैं. अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में फिलहाल सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में कोरोना का इलाज हो रहा है. सरकारी अस्पतालों में इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है. वहीं निजी अस्पतालों में सरकार द्वारा तय गाइडलाइन के मुताबिक फीस ली जा रही है. कोरोना के इलाज के लिए नीजि अस्पतालों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है.

ए कैटेगरी के अस्पताल

इसके तहत-

  • ए' श्रेणी में- रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ जिले के अस्पताल शामिल हैं.
  • 'बी' श्रेणी में - सरगुजा, महासमुंद, धमतरी, कांकेर, जांजगीर, बलौदाबाजार, कबीरधाम, बस्तर.
  • बाकी बचे हुए जिले 'सी' श्रेणी में आएंगे.

छत्तीसगढ़ में नहीं लगेगा लॉकडाउन: टीएस सिंहदेव

एनएबीएएच से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में तीन कैटेगरी में बेड दिए जाएंगे-

  • सामान्य कोविड वार्ड- 6200 रुपए प्रति दिन
  • आईसीयू - 12000 रुपए प्रति दिन
  • वेंटिलेटर - 17000 रुपए प्रति दिन
    इलाज की कीमत

एनएबीएएच से गैर मान्यता प्राप्त अस्पतालों में दर-

  • सामान्य कोविड वार्ड- 6200 रुपए प्रति दिन
  • आईसीयू - 10,000 रुपए प्रति दिन
  • वेंटिलेटर - 14,000 रुपए प्रति दिन
    इलाज की कीमत

बाकी 'सी' श्रेणी वाले शहरों में 'ए' श्रेणी वाले शहरों की दर का 60 फीसदी देना होगा.

राज्य में कोरोना संक्रमितों के लिए बेड की व्यवस्था

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 30 डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में 3523 बेड,133 कोविड केयर इकाइयों में 16363 बेड और 78 प्राइवेट अस्पतालों में 2678 बेड उपलब्ध हैं. डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में 1295 ऑक्सीजन युक्त बेड,365 एच डी यू बेड और 1863 सामान्य बेड उपलब्ध है.

रोजाना 2 लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य: सिंहदेव

होली के दिन प्रदेश में 18 लोगों की मौत

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालांकि होली के दिन प्रदेश में ज्यादा कोरोना टेस्ट नहीं हो पाए थे. इस कारण सोमवार को संक्रमित मरीजों की संख्या भी दूसरे दिनों के मुकाबले कम थी. सोमवार को प्रदेश में 8283 कोरोना टेस्ट हुए. 1423 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. राज्य में त्योहार के दिन भी 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई.

बी कैटेगरी के अस्पताल
Last Updated : Mar 30, 2021, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details