रायपुर : राज्योत्सव 2019 के कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साइंस कॉलेज मैदान में डॉ. नरेंद्र देव वर्मा द्वारा रचित और ममता चंद्राकर के द्वारा गाया गया प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी गीत "अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार" को प्रदेश का राज्यगीत घोषित किया है. इस राज्यगीत को राज्य शासन के आयोजित महत्वपूर्ण शासकीय कार्यक्रम और आयोजनों के शुभारंभ में बजाया जाएगा.
सीएम बघेल ने ''अरपा पैरी के धार'' को किया राज्यगीत घोषित
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव 2019 के कार्यक्रम के दौरान "अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार" को प्रदेश का राज्यगीत घोषित किया है.
मंच पर मौजूद भूपेश बघेल
नरेन्द्र देव वर्मा छत्तीसगढ़ के जानेमाने साहित्यकार रह चुके हैं. वे स्वामी आत्मानंद के भाई थे. उनकी बेटी मुक्तेश्वरी देवी भूपेश बघेल की पत्नी हैं.
वहीं इस आयोजित कार्यक्रम में कई पुरस्कार से सम्मानित किया गया. लेकिन पं. माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान 2018 में पत्रकारिता के क्षेत्र में रवीश कुमार को सम्मानित किया जाना था, लेकिन वे नहीं पहुंच पाए.
Last Updated : Nov 4, 2019, 8:46 AM IST