रायपुर: राज्य सरकार के निर्देशानुसार गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में निस्तारी के लिए पानी की कमी को दूर करने के लिए तालाबों को भरा जा रहा है. जिले के निस्तारी तालाबों को महानदी प्रोजेक्ट की नहरों से भरना शुरू किया गया है. जिले के लगभग 240 गांवों के लगभग 300 तालाबों को भरा जायेगा.
गर्मी के लिए प्रशासन की तैयारी, 300 तालाबों को भरने की योजना
निस्तारी तालाबों को महानदी प्रोजेक्ट की नहरों से भरना शुरू किया गया है. जिले के लगभग 240 गांवों के लगभग 300 तालाबों को भरा जाएगा.
240 गावों के लगभग 300 तालाबों को भरा जायेगा
रायपुर के कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग ने बताया कि तालाबों को भरने से ग्रामीणों को ग्रीष्मकाल में निस्तारी की सुविधा मिलेगी. इसी क्रम में पेयजल के लिए रायपुर, अभनपुर, गोबरा-नवापारा, अटल नगर और नया रायपुर को भी पानी दिया जा रहा है.