रायपुर : प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. राजधानी में सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. प्रदेश में पैरामिलिट्री के लगभग 1292 जवान संक्रमित हो चुके हैं. 427 से अधिक प्रदेशभर से स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं, लगभग 132 कैदी और अब तक 10 से अधिक जनप्रतिनिधि कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
कोरोना के कारण लोग डरे हुए हैं. रायपुर में रहने वाली पुष्पा पांडेय बताती हैं कि, 'उनके बच्चे बाहर काम करने के लिए जाते हैं. उन्हें डर रहता है कि कहीं वो कोरोना की चपेट में न आ जाएं. लेकिन अब जरूरी भी है कि लोग घर से बाहर जाएं और काम करें नहीं तो जिंदगी कैसे चलेगी. लेकिन डर हमेशा बना रहता है'.
पढ़ें :COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 11 हजार 408, 87 की मौत
लोगों से नहीं हो रही मुलाकात