कोंडागांव:कोंडागांव बंधापारा ऑडिटोरियम में वर्चुअल कार्यक्रम द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव जिले को 204 करोड़ रुपये के 131 विकास कार्यों की सौगात दी, साथ ही 151 करोड़ 92 लाख रुपये के 108 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 44 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत के 20 कार्यों का लोकार्पण किया. इस दौरान एरोमैटिक कोंडानार, नंगत पीला जैसे कार्यक्रमों की भी शुरुआत की गई.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 11 करोड़ 91 लाख रुपये के 3 कार्य, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण) अंतर्गत 48 करोड़ 41 लाख रुपये के 4 कार्य, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अंतर्गत 32 करोड़ 95 लाख रुपये के 31 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंर्तगत 23 करोड़ 79 लाख रुपये के 28 कार्य, नगर पालिका परिषद के 15 करोड़ 28 लाख रुपये के 16 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 5 करोड़ 15 लाख रुपये के 10 कार्य, जिला निर्माण अंतर्गत 4 करोड़ 34 लाख रुपये के 1 कार्य, जल संसाधन विभाग के अंर्तगत 3 करोड़ 63 लाख रुपये के 2 कार्य, छत्तीसगढ़ कृषि विपणन के अंतर्गत 3 करोड़ 33 लाख रुपये के 5 कार्य और वन विभाग अंतर्गत 3 करोड़ 11 लाख रुपये के 8 कार्यों का भूमिपूजन किया.
मुख्यमंत्री नेविभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण
इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल द्वारा जिले में निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण के अंतर्गत जल संसाधन विभाग के 19 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से निर्मित 5 कार्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 8 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से निर्मित 2 कार्य, जिला निर्माण समिति के 5 करोड़ 48 लाख रुपये की लागत से निर्मित 3 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत से निर्मित 2 कार्य, राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के 3 करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से निर्मित 4 कार्य, आदिवासी विकास शाखा कोण्डागांव के 1 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से 1 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के 85 लाख रुपये की लागत से निर्मित 3 विकास कार्य थे.