छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Army jawan assaulted in Raipur : रायपुर में आर्मी जवान से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर में पदस्थ सेना के एक जवान से (Army jawan assaulted near Mittal Hospital in Raipur) मारपीट के आरोपी नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जवान अपनी बीमार मां को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहा था. मामला पंडरी इलाके का है.

Army jawan assaulted near Mittal Hospital in Raipur
रायपुर में आर्मी जवान से मारपीट के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2022, 1:04 PM IST

रायपुर :रायपुर के पंडरी इलाके में शनिवार देर शाम बदमाशों ने सेना के एक जवान की पिटाई कर दी थी. जवान की शिकायत के कुछ घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है. घटना में शामिल एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को (accused including minor arrested) पंडरी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल का आर्मी जवान अपनी मां का इलाज कराने अस्पताल जा रहा था. इसी बीच मामूली बात पर बदमाशों ने जवान की उसके मां के सामने ताबड़तोड़ पिटाई कर दी थी. घटना के बाद से आरोपी फरार थे.
छोटी सी बात को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल पूरा मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है. बता दें कि अमृतसर के 46 आर्मन रेजिमेंट में पदस्थ सेना का जवान किशोर कुमार तिवारी अपनी बीमार मां के इलाज के लिए छुट्टी लेकर घर लौटा है. वह मां को इलाज के लिए रायपुर मित्तल अस्पताल (Mittal Hospital Raipur) ले जा रहा था. इसी बीच बदमाशों ने ऑटो से कट मारी और सवाल करने पर जवान का पीछा किया. जैसे ही जवान अस्पताल पहुंचा, उसके उतरते ही मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पीड़ित जवान ने अपनी मां के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी.
Police Family protest raipur: महिला पुलिसकर्मी से मारपीट करने वालों पर होगी कार्रवाई- आईपीएस रत्ना सिंह

कोई भी नहीं आया बीच-बचाव करने
जवान किशोर कुमार तिवारी बताते हैं कि वह अमृतसर पंजाब में पदस्थ हैं. घटना के दौरान बदमाशों ने उनकी मां और पिता के सामने उनकी पिटाई (Army jawan assaulted near Mittal Hospital in Raipur) की. जबकि अस्पताल के बाहर 50-60 लोग खड़े थे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया. यहां तक कि कोई पूछने भी नहीं आया कि पिटाई किस बाद को लेकर हो रही थी. बीच-बचाव करते हुए उनकी मां की चूड़ियां टूट गईं. उन्होंने कहा कि घटना की शिकायत मैंने अपने भूतपूर्व सैनिकों से की. फिर वे सभी थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई.
सीसीटीवी फुटेज देख आरोपियों की हुई पहचान
पंडरी थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर ने बताया कि जवान किशोर कुमार तिवारी ने शनिवार को उनके साथ हुई मारपीट की शिकायत की थी. हमारी टीम घटना स्थल पहुंची. अस्पताल के सीसीटीवी घंगाले गए, जिसमें आरोपियों की पहचान कर मोवा प्रेमनगर निवासी आसिफ अली, मोवा अमननगर निवासी शाहिल और एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details