छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही: पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आर्म्स एक्ट का आरोपी - Moudapara police station in charge Nitesh Singh

रायपुर लॉकअप से आर्म्स एक्ट का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया (Arms Act accused escaped from jail in Raipur).

Arms Act accused escaped
आर्म्स एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2022, 3:41 PM IST

रायपुर:रायपुर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां लॉकअप से हथकड़ी निकालकर आर्म्स एक्ट का एक आरोपी फरार हो गया (Arms Act accused escaped from jail in Raipur) है. पुलिस ने शनिवार की रात आरोपी लक्ष्मी नारायण प्रसाद को रजबंधा मैदान के पास से गिरफ्तार किया था. पुलिस आरोपी को आज कोर्ट में पेश करने वाली थी. इससे पहले ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर आसानी से हथकड़ी निकालकर फरार हो गया है. जैसे ही आरोपी के फरार होने की खबर फैली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में है.

बिलासपुर के रतनपुर का रहने वाला है आरोपी

बताया जा रहा है कि, फरार आरोपी बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ रतनपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज है. रायपुर पुलिस ने आरोपी को गश्त के दौरान मौदहापारा थाना क्षेत्र के राजबंधा मैदान के पास संदिग्ध अवस्था में देखा. तलाशी किए जाने पर आरोपी के पास से चाकू बरामद हुआ था, जिसके तहत पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. लेकिन आज सुबह आरोपी बड़ी आसानी से पुलिस को चकमा देकर लॉकअप से फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें:दुर्ग में कोयले से लदी मालगाड़ी में आग लगी

बाथरूम जाने के बहाने से हुआ फरार

मौदहापारा थाना प्रभारी नीतेश सिंह ने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाता लेकिन उससे पहले सुबह आरोपी बाथरूम जाने की बात कहकर फरार हो गया. आरोपी की पतासाजी के लिए रतनपुर थाना से संपर्क किया गया है. इसके साथ ही मौदहापारा पुलिस भी आरोपी की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details