छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ओडिशा में फंसे मजदूरों ने मुख्यमंत्री से लगाई वापस बुलाने की गुहार - मजदूर फंसे

आरंग के रहने वाले प्रवासी मजदूर ओडिशा में लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं. जिन्होंने वीडियो बना कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वापस आरंग आने की गुहार लगाई है.

arange workers stucked in Odisha Request to help from  cm bhupesh in raipur
ओडिशा में फंसे मजदूरों ने मुख्यमंत्री से लगाई वापस आने की गुहार

By

Published : May 2, 2020, 6:06 PM IST

Updated : May 2, 2020, 7:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ आरंग के कई मजदूर लॉकडाउन के कारण ओडिशा में फंस गए हैं. जिन्होंने एक वीडियो बनाकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से वापस आने की गुहार लगाई है. वीडियो बनाने वाला मजदूर का परिवार आरंग ब्लॉक के चोरभट्टी का रहने वाला है.

ओडिशा में फंसे मजदूरों ने मुख्यमंत्री से लगाई वापस आने की गुहार

इस वीडियों में बेबस मजदूर ने मुख्यमंत्री से मदद मांगते हुए कहा कि 'हम मन लॉकडाउन के कारण, ईहा फसे हन भूपेश भैया हमनला कईसनो कर के एहा ले निकाल, छोटे-छोटे लोग लईका धर के आए हावन, इहा खाना पानी के समस्या होवत हे.'

मजदूर हो रहे भोजन के लिए परेशान

जानकारी के अनुसार चोरभट्टी के सैकड़ों मजदूर रोजगार की तलाश में ओडिशा गए थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से पिछले 40 दिनों से वहां फंसे हुए हैं. उन्हें भोजन पानी आदि के लिए बहुत परेशान होना पड़ रहा है. इनमें महिला, पुरुष के अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं. ये सभी चार महीने पहले रोजगार की तलाश में ओडिशा गए थे, जो कटक जिले के निराली थाना क्षेत्र के गुंडरगांव के ईंट भट्ठे में काम करते थे. काम बंद होने की वजह से उन्हें खाने-पीने की समस्या हो रही है.

कई अन्य राज्यों में फंसे हैं मजदूर

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा हो गई है, जो 17 मई तक चलेगा. ऐसे में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर दाने-दाने के लिए परेशान हो रहे हैं. वे किसी भी तरह अपने घर वापस आना चाहते हैं.

Last Updated : May 2, 2020, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details