आरंग/रायपुर: आरंग में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है. शासन और प्रशासन लगातार लोगों से घर पर रहने की अपील कर रही है.ऐसे में जो लोग बेवजह घर से बाहर घूमते नजर आ रहे हैं, उन पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई कर रहा है. आरंग में पुलिस ने कार्रवाई कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर आरंग पुलिस की कार्रवाई - आरंग थाना प्रभारी
आरंग में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन ने कार्रवाई की है . पुलिस ने ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपी
आरंग के अनुविभागीय अधिकारी विनायक शर्मा और आरंग थाना प्रभारी लेखधर दीवान ने बताया कि 'आरंग में प्रशासन की अपील के बाद भी लोग लॉकडाउन में बेवजह अपने घर बाहर निकल रहे हैं. इस वजह से लोगों पर कार्रवाई की गई है. अनुविभागीय अधिकारी ने जानकारी दी है कि जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
Last Updated : Apr 11, 2020, 10:11 AM IST