रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ों हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है. बीते 1 हफ्ते से हर दिन अकेले छत्तीसगढ़ में 10 हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं. बीते साल सितंबर महीने में जब छत्तीसगढ़ में कोरोना अपने पीक पर था, उस दौरान भी राज्य में हर दिन 4 हजार मरीज ही मिल रहे थे. इस साल अकेले रायपुर जिले में 4 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. प्रदेश में हालात बद से बदतर होती जा रही है. बुधवार को छत्तीसगढ़ में 14250 संक्रमित मरीज मिले हैं. 73 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
12 अप्रैल तक 4453200 लोगों को लगा है टीका
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए 12 अप्रैल तक 44 लाख 53 हजार 200 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. प्रदेश में 4 लाख 31 हजार 878 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है. इसमें 1 लाख 96 हजार 601 स्वास्थ्यकर्मी, 1 लाख 40 हजार 358 फ्रंटलाइन वॉरियर्स और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 94,929 लोग शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में 88 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों, 85 फीसदी फ्रंटलाइन वॉरियर्स और 45 वर्ष से अधिक के 60 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा चुका है. 58 फीसदी स्वास्थ्यकर्मी और 48 फीसदी फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीके का दूसरा दोज भी दिया जा चुका है.