रायपुर: कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान लोग घरों की चारदीवारी में कैद होने को मजबूर थे. 24 घंटे घरों में रहने की वजह से अधिकांश युवा वेब सीरीज, सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम्स में अपना टाइम बिताने लगे. जिसकी वजह से लोगों में मोबाइल की लत ऐसी लगी कि अब लोगों की यह समस्या बन गई है. इस बीच राजधानी के 2 सगे भाइयों ने एप्रीसन एप डेवलप किया. इस एप से लोगों में मोबाइल एडिक्शन को दूर करने में मदद मिल रही है. अब तक 7 हजार से ज्यादा यूजर इस ऐप का इस्तेमाल कर चुके हैं.
ऐसे हुई एप शुरुआत
एप डेवलप करने वाले जयेश सूरी शेट्टी ने बताया कि एप्रीसन एप बनाने से पहले उन्होंने पाया कि आज के समय में टेक्नोलॉजी का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन इससे कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है और सभी समस्याओं की जड़ स्मार्टफोन ही निकल कर सामने आई. बहुत सी रिपोर्ट का भी मानना है कि स्मार्टफोन के चलते बहुत सारे कामों में डिस्ट्रेक्शन होता है तो इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस एप्लीकेशन को डेवलप किया गया. जयेश बताते हैं कि एप्लीकेशन का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ऐसे काम करता है एप
किसी यूजर को अपना मोबाइल एडिक्शन कम करना है. तो एप्रीसन एप किसी भी एप को लॉक करने की सुविधा देता है. एप्लीकेशन को बनाने वाले जागृत सूरी शेट्टी ने बताया कि यूजर ध्यान भटकाने वाले एप को इस एप्लिकेशन के माध्यम से ब्लॉक या लॉक कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि एप्लिकेशन के माध्यम से यूजर को जानकारी मिलती है कि उसने कब और किस एप्लिकेशन को इस्तेमाल किया है. उन एप्लीकेशन को अलग-अलग तरीके से रोक लगा सकते है.