रायपुर: सरकार बनने के करीब डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निगम, मंडल और आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों सूची जारी कर दी है. इस बहुप्रतीक्षित लिस्ट में रायपुर संभाग का दबदबा नजर आ रहा है. इस संभाग से 14 नेताओं को जिम्मेदारी मिली है. वहीं बस्तर से 6 और बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग संभाग से 4-4 नेताओं का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
राजस्थान कांग्रेस में मची उठापटक के बाद से ही अंदाजा लग रहा था कि इन मलाईदार पदों को अब ज्यादा दिन तक खाली नहीं रखा जाएगा. इससे दो दिन पहले सरकार ने 15 विधायकों को संसदीय सचिव नियुक्त कर दिया था. हालांकि निगम, मंडल में संगठन से जुड़े नेताओं को तरजीह दी गई है. जिन 32 नेताओं को जगह मिली है, उनमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पसंद साफ नजर आ रही है.
इन दिग्गजों को मिला स्थान-
कांग्रेस ने अपने कई दिग्गज नेताओं को इन मलाईदार पदों पर बैठाया है. इनमें पूर्व मंत्री देवेन्द्र बहादुर सिंह, धनेश पटिला, विधायक अरुण वोरा, कुलदीप जुनेजा, चंदन कश्यप, प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी, गिरीश देवांगन, राजनांदगांव में रमन सिंह को कड़ी टक्कर देने वाली करुणा शुक्ला, पूर्व मेयर किरणमयी नायक को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं नीता लोधी जैसे नाम भी शामिल हैं.
पढ़ें: सियासी संकट पर सीएम का पलटवार, 'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही है बीजेपी'
बड़े नेताओं का नाम नहीं
इस तरह देखा जाए तो संगठन से जुड़े नेताओं को भूपेश बघेल ने ज्यादा मौका दिया है. वहीं कई बड़े नेता जैसे सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ल, धनेन्द्र साहू जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम लिया जा रहा था, लेकिन इन्हें फिलहाल मौका नहीं मिल पाया है या इन नेताओं ने ही पद लेने से मना कर दिया, ये साफ नहीं हो पाया है.