छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया: आवेदन के 2 साल बाद भी नियुक्ति के लिए भटक रहे अभ्यर्थी - raman singh

शिक्षक भर्ती मामले में छत्तीसगढ़ में लगातार विवाद का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग (chharttisgarh school education department) विभिन्न वर्गों में शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है. इसे लेकर अभ्यर्थी पिछले 2 साल से इंतजार कर रहे हैं. शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 9 मार्च 2019 को जारी हुआ था. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी व्याख्याताओं (lecturer) के केवल 2 हजार 600 पदों पर ही नियुक्ति हो पाई है.

teacher recruitment process
अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार

By

Published : Jun 20, 2021, 10:03 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती (teacher recruitment in chhattisgarh) का इंतजार करते-करते अब सूची में चयनित अभ्यर्थियों के सामने कई तरह की दिक्कतें आ रही है. शिक्षक भर्ती मामले में छत्तीसगढ़ में लगातार विवाद का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) के विभिन्न वर्गों में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है. इसे लेकर आवेदक पिछले 2 साल से इंतजार कर रहे हैं. शिक्षक भर्ती का विज्ञापन 9 मार्च 2019 को जारी हुआ था. लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी व्याख्याताओं (lecturer) के केवल 2 हजार 600 पदों पर ही नियुक्ति हो पाई है. अभी भी बाकी पदों पर नियुक्ति नहीं हो पाने को लेकर अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी है. यही नहीं कई अभ्यर्थी तो इतने मायूस हो चुके हैं कि अब वो खेती किसानी और मजदूरी भी करने लगे हैं.

आवेदन के 2 साल बाद भी नियुक्ति के लिए भटक रहे शिक्षक

छत्तीसगढ़ में कोरोना काल के दौरान नई सरकारी नौकरियों के लिए पहले ही गिनी चुनी भर्तियां निकली हैं. ऐसे में पहले से ही स्कूल शिक्षा विभाग में खाली पड़े 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जो लंबित है, इसे पूरा करने के लिए अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. बीते दिनों शिक्षक संवर्ग के अभ्यर्थियों की ओर से किए जा रहे आंदोलन के बाद उन पर FIR भी कर दी गई थी. बाद में सरकार ने बैकफुट पर आते हुए स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) को जल्द से जल्द भर्ती करने का आदेश दिया. लेकिन भर्ती प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है.

शिक्षक भर्ती मामले (teacher recruitment case) में स्कूल शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों का दो-दो बार दस्तावेज सत्यापन (document verification) किया. लेकिन अब तक इनकी भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह नहीं हो पाई है. इसे लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी देखी जा रही है. छत्तीसगढ़ DEd, BEd प्रशिक्षित संघ के बैनर तले अभ्यर्थी अपने अधिकारों को लेकर लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों आंदोलन का ऐलान भी किया था. छत्तीसगढ़ डीएड बीएड प्रशिक्षित संघ (Chhattisgarh DEd BEd Trained Association) के अध्यक्ष दाऊद खान ने कहा कि 9 मार्च 2019 को शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था. इसके 2 साल बीत जाने के बाद भी व्याख्याताओं में से 2600 पदों पर ही नियुक्ति हो सकी है. जबकि विज्ञापन में व्याख्याता के 3177 पद, सभी विषय के शिक्षक पद के 5897 पद और सहायक शिक्षक के 5506 पद, यानी कुल 14 हजार 580 पदों का उल्लेख है.

भर्ती निकलने के 2 शिक्षण सत्र बीत जाने के बाद भी भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं होने से प्रदेश भर के अभ्यर्थी नाराज हैं. उन्होंने बताया कि पिछले ढाई साल से वे नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. सरकार से लगातार नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. जिससे हम छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों का भविष्य सुधर सके.

शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर डीएड और बीएड संगठनों का प्रदर्शन

अब तक जारी नहीं हुआ आदेश

अभ्यर्थी परिवेश मिश्रा कहते हैं कि इस भर्ती प्रक्रिया के निकलने से हर युवा अपने आप पर गर्व महसूस कर रहा था कि, इस तरह से भर्ती होने से हर युवा सरकारी नौकरी में जाकर समाज की सेवा करेगा. उसके लिए तैयारी करने के बाद भी पिछले 2 सालों से जब नवंबर में हमारा चयनित सूची में नाम आ गया, इसके बाद जनवरी में पूरे दस्तावेज परीक्षण भी कर दिए जाते हैं, उसके बाद भी यह प्रक्रिया नहीं की जा रही है. सरकार से हम मांग करते हैं कि हमारी नियुक्तियां जल्द से जल्द की जाए. लेकिन सरकार की ओर से इसे गोल-गोल घुमाते हुए हमारे सत्यापन को फिर से दोबारा करवाया गया. दोबारा सत्यापित होने के बाद भी अब तक नियुक्ति आदेश नहीं मिला है. 27 महीने से ज्यादा होने के बाद भी हमें नियुक्ति आदेश नहीं मिल पाना बेहद दुखद है.

ये था मामला

दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग लाखों रुपये खर्च कर पहले ही तमाम अभ्यर्थियों का सत्यापन करा चुका है. सरकार ने कोरोना काल में भर्ती पर रोक लगा दी थी. अभ्यर्थियों की सूची भी तैयार हो चुकी थी. इसके बाद भी दोबारा कागजात की जांच पड़ताल की गई. स्कूल शिक्षा विभाग विभिन्न संवर्गों में 14 हजार 580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने की प्रक्रिया की है. इसके लिए मार्च 2019 में विज्ञापन जारी किया गया था. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल (छत्तीसगढ़ व्यापम) ने मई में परीक्षा ली थी. विभिन्न वर्गों के परिणाम 30 सितंबर से लेकर 22 नवंबर 2019 तक जारी किए गए थे.

चन्देश्वर बंजारे शिक्षक भर्ती में चयनित भी हो चुके हैं. लेकिन नियुक्ति आदेश नहीं आने की वजह से वे खेती कर रहे हैं. वे कहते हैं कि सहायक प्रयोगशाला विज्ञान के पद पर चयन भी हो चुका है. भर्ती प्रक्रिया पूरा न होने से मजबूर होकर मजदूरी का काम कर रहे हैं.

शिक्षक भर्ती नहीं होने पर सियासत तेज

प्रदेश भर में 14,580 पदों पर हो रहे शिक्षक भर्ती को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत भी तेज हो चुकी है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के नवयुवकों के साथ ये सरकार लगातार छल कर रही है. 14,580 शिक्षकों की भर्ती को लेकर जो युवा सवाल पूछते हैं तो जवाब तक नहीं दिया जाता है. छत्तीसगढ़ के निर्माण में उनकी भागीदारी होने वाली है. वे कल के छत्तीसगढ़ के निर्माता हैं. उनको प्रताड़ित करने की जरूरत क्या है ?

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी करते हैं कि, लगातार कोरोना काल में व्यवस्थाएं चरमरा गई थी. लॉकडाउन के कारण पूरे देश भर में स्कूल कॉलेज नहीं खुल रहे थे. उसके बाद फिर छत्तीसगढ़ में नियुक्तियां और भर्ती की गई. जैसे-जैसे लॉकडाउन खत्म होते जाएगा जो भर्तियां हैं वो भी होती जाएंगी. वर्तमान में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) की बात हो या अन्य भर्तियों में हजारों की संख्या में भर्ती की जा रही है.

प्रशिक्षित डीएड, बीएड संघ की शिक्षा मंत्री से मुलाकात रही बेनतीजा

पहले भी रहे हैं विवाद

छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती को लेकर कई विवाद सामने आ चुके हैं. पहला विवाद इंजीनियरिंग के अभ्यर्थियों को लेकर है. दरअसल व्यापम् ने जब आवेदन मंगाया था, तब इंजीनियरिंग के छात्रों को स्वीकार किया गया था. बाद में ये कहकर उन्हें बाहर कर दिया गया कि इंजीनियरिंग के विषय को गणित के रूप में स्कूलों में शामिल नहीं किया जा सकता है. तब अभ्यर्थियों ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) का दरवाजा खटखटाया था. मामला अभी लंबित है. इसी तरह से व्यायाम शिक्षक के लिए भी 12वीं पास होना जरूर बताया गया था. इसे लेकर विवाद की स्थिति बनी हुई है. दरअसल पहले के व्यायाम शिक्षक स्नातक स्तर के हैं.

पदों का विवरण

  • कुल पदों की संख्या: 14 हजार 580
  • व्याख्याता शिक्षक: 3 हजार 177
  • सहायक शिक्षक: 4 हजार
  • शिक्षक: 5 हजार 441
  • प्रयोगशाला शिक्षक: 1 हजार 200
  • अंग्रेजी माध्यम शिक्षक: 456
  • अंग्रेजी कला शिक्षक: 306

एक नजर में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया की जानकारी

  • परीक्षा परिणाम 1 अक्टूबर 2019 से लेकर 21-11-2019
  • मेरिट लिस्ट वेरिफिकेशन 5-11- 2019 से लेकर 5- 2- 2020
  • दावा आपत्ति 25- 11-2019 से लेकर 30-11- 2019
  • इसके बाद दोबारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details