रायपुर: कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य महकमे में कई नियुक्तियां की हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में दो ओएसडी की नियुक्ति की गई है. वहीं कोरोना वायरस से जुड़े संबंधित मामलों को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग में दो OSD नियुक्त, दीपक अग्रवाल बने नोडल अधिकारी - Covid-19 latest news
कोरोना वायरस की वजह से शासन ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग में दो OSD और एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है.
राज्य शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक चिप्स के CEO प्रभात मलिक और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के उप सचिव डी राहुल वेंकट को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का ओएसडी नियुक्त किया गया है. दोनों अधिकारी वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ नई जिम्मेदारी का भी निर्वहन करेंगे.
वहीं छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग में पदस्थ उपसचिव दीपक अग्रवाल को नोडल अधिकारी बनाया गया है. वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन केवल कोरोना वायरस (COVID 19) से संबंधित कार्य देखेंगे.