छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

open school exam सितम्बर अक्टूबर में होगी ओपन स्कूल परीक्षा, 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन - apply for open school exam till June 30

यदि कोई छात्र ओपन स्कूल एग्जाम देना चाहता है तो उसके लिए खबर है. ओपन स्कूल परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. chhattisgarh news

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 5:04 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 5:17 PM IST

रायपुर: साल 2023 के सितंबर व अक्टूबर माह में होने वाले ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है. इस परीक्षा के लिए 30 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं. यदि किसी कारणवश कोई व्यक्ति जून माह में आवेदन नहीं कर पाया है तो वह जुलाई माह में भी आवेदन कर सकता है बशर्ते उसे विलंब शुल्क देना होगा.

प्रदेश में ओपन स्कूल की परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराई जाती है. पहली बार या परीक्षा मार्च अप्रैल महीने में होती है दूसरी बार सितंबर अक्टूबर महीने में परीक्षा होती है. मार्च में अप्रैल माह में होने वाली मुख्य परीक्षा अभी चल रही है. यह परीक्षा 2 मई तक चलेगी. परीक्षा में लगभग 103000 छात्र-छात्राएं शामिल है. इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 273 केंद्र बनाए गए हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल 13000 छात्रों की संख्या सम्मिलित छात्रों में कम पाई गई है.

ओपन स्कूल परीक्षा उन छात्रों की मदद करता है जो 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं या किसी कारणवश वह अपनी व्यक्ति व 12वीं का उत्तीर्ण सर्टिफिकेट लेने में असमर्थ होते हैं.

NIOS करता है ओपन स्कूल परीक्षा का संचालन:परीक्षा का संचालन पूरे देश में NIOS यानी कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग द्वारा किया जाता है. महत्वता की बात की जाए तो ओपन स्कूल में भाग लेने के लिए कोई कक्षा सीमा नहीं होती है ना ही कोई आयु सीमा होती है ना ही कोई समय होता है छात्र अपने अनुकूल समय सीमा पर इस निर्धारित तिथि पर ओपन स्कूल की परीक्षा में बैठ सकते हैं. भारत में पहला ओपन स्कूल मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा 1989 नवंबर माह में खोला गया था। जिसका प्रमुख उद्देश्य दूरदराज इलाकों में रहने वाले लोगों को निशुल्क व सस्ती शिक्षा देने के लिए था.

कैसे करें आवेदन:ओपन स्कूल में परीक्षा दिलाने के लिए सबसे पहले इच्छुक अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in ओपन करना होगा जिसके बाद इस वेबसाइट में प्रवेश विंडो तो खोजना होगा वहां पर स्वयं को रजिस्टर करने के बाद परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरना होगा. जरूरी दस्तावेज जमा करने के बाद आवेदन शुल्क भरना पड़ता है. सुविधा अनुसार इस फॉर्म का प्रिंट आउट की लेना चाहिए.


Last Updated : Apr 25, 2023, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details