रायपुर : कोविड काल के पहले रायपुर एयरपोर्ट में फास्ट फूड सेंटर और रीटेल की दुकानें चल रहीं थी. लेकिन कोविड के दौरान जब से दुकानें बंद हुई तो दोबारा नहीं खुली.जब कोविड नियंत्रित हुआ तो, एक बार फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दुकानें खोलने के लिए संचालकों से संपर्क साधा.लेकिन किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. फिर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दोबारा दुकानदारों को आवेदन करने के लिए तिथि निकाली. लेकिन किसी भी संचालक ने आवेदन नहीं किया.
नहीं है खाने पीने की व्यवस्था :वर्तमान में रायपुर एयरपोर्ट में परिसर में खाने पीने की व्यवस्था नहीं है. यदि किसी को खाना पीने की सामग्री चाहिए होती है तो उसे परिसर से दूर जाना पड़ता है. इस वजह से यात्रियों को काफी दिक्कत होती है. एयरपोर्ट में रहने वाले लोगों को भी आसपास के इलाकों से खाने की सामग्री लानी पड़ती है. या फिर घर से ही टिफिन लाना होता है.ऐसे में जो यात्री देर रात को एयरपोर्ट पहुंचते हैं उनके पास भूखे रहने के सिवा कोई विकल्प नहीं रहता.