रायपुर :प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में साल 2023 - 24 के अंतर्गत बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए ग्रेजुएशन की फर्स्ट ईयर के लिए 16 जून से आवेदन भरे जाएंगे. पीजी पाठ्यक्रम में इस यूनिवर्सिटी में टीचिंग डिपार्टमेंट यानी यूटीडी में प्रवेश के लिए इस बार परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. 5 जून से इसके आवेदन भरे जाएंगे. बता दें कि इस साल यूनिवर्सिटी में पहले साल में प्रवेश लेने के लिए किसी भी तरह का प्रवेश परीक्षा के आयोजन नहीं किया जा रहा है सभी छात्रों के 12वीं के नंबरों के आधार पर ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा.
Raipur News : रविशंकर यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया - एनएमसी
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून से भरे जाएंगे. वहीं यूटीडी में प्रवेश के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.
हेल्थ साइंस विवि ने जारी किया फाइनल ईयर का परिणाम : एमएससी रिनल साइंस एंड डायलिसिस टेक्नोलॉजी थर्ड ईयर और फाइनल ईयर का परिणाम हेल्थ साइंस विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है. जिसमें 91% छात्र पास हुए हैं. आखिरी साल में 83 और थर्ड ईयर का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. यह परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी.
एनएमसी ने जारी की इंटर्नशिप करने वाले छात्रों के लिए नई गाइडलाइन : एनएमसी यानी नेशनल मेडिकल कमिशन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पास करने के बाद इंटर्नशिप करने वाले छात्रों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. नई गाइडलाइन के अनुसार छात्रों को 17 विभाग में कितने समय और कितने सप्ताह तक पोस्टिंग दी जाएगी यह तय किया गया है. राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में नई गाइडलाइन के अनुरूप विभागों में छात्रों की पोस्टिंग कर दी गई है. छात्रों को 12 सप्ताह कम्युनिटी मेडिसिन में रहना होगा. इसके बाद ओब्स और गायनी में 7 सप्ताह ट्रेनिंग लेंगे. बाकी अन्य विभाग में 1 से 6 सप्ताह तक उनकी पोस्टिंग की जाएगी. इसके अतिरिक्त एनस्थीसिया, क्रिटिकल केयर, ऑर्थोपेडिक, इमरजेंसी, मेडिसिन ट्रामा सेंटर और कैजुअल्टी ऑप्थेल्मोलॉजी विभाग में 2 सप्ताह पीडियाट्रिक विभाग में 3 हफ्ते पोस्टिंग दी जाएगी. इस तरह हर विभाग में ट्रेनिंग लेने के बाद ही एमबीबीएस के छात्रों को ग्रामीण एरिया में 2 साल के लिए पोस्टिंग दी जाती है.वह इस पोस्टिंग के बाद ही अपनी पीजी की तैयारी कर पाते हैं.