रायपुर/हैदराबाद: अपरा एकादशी का हिंदू धर्म में काफी महत्व है. धर्मशास्त्रियों के अनुसार इस दिन व्रत करने से जातक के संपूर्ण जीवन के सारे पाप और कष्ट दूर हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. अपरा एकादशी 2022 इस बार 26 मई 2022 को है. हिंदू धर्मशास्त्रों के मुताबिक अपरा एकादशी का व्रत हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को होता है. पंडितों के मुताबिक इस दिन जो भी व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा और व्रत करता है उसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है.
अपरा एकादशी का महत्व: अपरा एकादशी का हिंदू धर्मशास्त्र में काफी महत्व है. इस दिन विधि विधान से व्रत करने पर प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है. जो जातक भगवान विष्णु की इस दिन पूजा करता है और व्रत की कथा सुनता है उसके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस व्रत के पुण्य को किसी प्रेतात्मा को दान कर देने से उसे प्रेत योनि से छुटकारा मिल जाता है. कहा जाता है कि उसे स्वर्ग में जगह मिलती है.
अपरा एकादशी 2022 का शुभ मुहूर्त
- ब्रह्म मुहूर्त का समय सुबह 04:03 से सुबह 04:44 तक
- अभिजीत मुहूर्त का समय सुबह 11:51 से दोपहर 12:46 तक
- विजय मुहूर्त का समय दोपहर 02:36 दोपहर 03:31 तक
- गोधूलि मुहूर्त का समय शाम 06:57 से शाम 07:21 तक
- अमृत काल का समय रात 10:07 से रात 11:48 तक
- निशित मुहूर्त का समय रात्रि11:58 से मध्यरात्रि 12:39 तक
- अपरा एकादशी पर पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि का योग रहने वाला है
- अपरा एकादशी व्रत का पारन अगले दिन 27 मई को सुबह 5.25 से सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक कर लें