छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'स्वामी विवेकानंद के नाम पर हो जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र का नाम' - स्वामी विवेकानंद

भोपाल पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद किया जाए.

राज्यपाल अनुसुइया उइके
भोपाल पहुंची अनुसुइया उइके

By

Published : Jan 20, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 3:27 PM IST

भोपाल: छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके नेहरू युवा केंद्र के एक कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने जवाहरलाल नेहरू युवा केंद्र का नाम बदलकर स्वामी विवेकानंद करने की बात कही. अनुसुइया उइके ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं. इस बात को हमारे देश के युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाना चाहिए.

राज्यपाल अनुसुइया उइके

राज्यपाल ने कहा कि देशभर में NRC और CAA को लेकर भ्रम की स्थिति बनाई जा रही है जो ठीक नहीं है, लेकिन अब धीरे-धीरे लोगों को NRC और CAA समझ आ रहा है. सरकार ने पहले ही साफतौर पर CAA का अर्थ समझा दिया था कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता दी जाएगी.

बता दें कि राज्यपाल अनुसुइया उइके मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की रहने वाली हैं.

Last Updated : Jan 20, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details