छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IT छापों पर बोले अनुराग ठाकुर- 'टैक्स चोरी देश के साथ अन्याय, कार्रवाई जारी रहेगी' - IT विभाग का छापा ट

छत्तीसगढ़ में आयकर छापों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, 'विभाग पूरी जानकारी के बाद कार्रवाई करता है. उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी देश के खिलाफ अन्याय है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई रहेगी.

Income tax raid in raipur
अनुराग ठाकुर का बयान

By

Published : Mar 9, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Mar 9, 2020, 5:19 PM IST

रायपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही छापेमार कार्रवाई पर अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, 'विभाग पूरी जानकारी के बाद कार्रवाई करता है. उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी देश के खिलाफ अन्याय है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई रहेगी.

IT छापे को लेकर बोले अनुराग ठाकुर

उन्होंने कहा कि, 'मैं छत्तीसगढ़ की जनता से पूछना चाहता हूं कि जो ईमानदार टैक्सपेयर है. जिसको ईमानदार टैक्सपेयर के पैसे से विकास करने का मौका मिलता है क्या वो लोग चाहेंगे कि कोई टैक्स चोरी करे और गरीब के विकास में पैसा खर्च न हो. वो कौन लोग हैं, जो इनको संरक्षण देना चाहते हैं. अगर कोई ऐसा है तो खुलकर सामने आए. उन्होंने कहा कि उस विभाग के बारे में हमको पता ही नहीं होता कि किसके यहां छापेमारी हुई'.

कार्रवाई से अगर किसी का नुकसान हुआ है तो सामने आएं: ठाकुर

उन्होंने कहा कि जहां भी छापेमारी होती है, उसके बारे में किसी मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को पता नहीं होता है. ये विभाग का काम है, अधिकारियों का काम है और विभाग सूचना के आधार पर कार्रवाई करता है किसी के कहने पर नहीं. इस कार्रवाई से अगर किसी का नुकसान हुआ है तो वो बता सकते हैं, लेकिन अगर सैकड़ों करोड़ की कर चोरी पकड़ी गई है, तो इस पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करना अपने आप में ही कई लोगोंं पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी: ठाकुर

उन्होंने कहा कि अभी तो और बहुत कुछ सामने आना है. RBI से हमने जानकारी मांगी है. CBI और ED अपना काम कर रही है. विदेश जाने पर उनका लुक आउट नोटिस निकल चुका है और इसके अलावा जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी. हमने पहले दिन से स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि हमने 6 साल से ईमानदारी से काम किया है और अगर कोई गाढ़ी कमाई का पैसा लूट कर जाएगा तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व में भी कार्रवाई की गई थी भविष्य में भी कार्रवाई करने में संकोच नहीं होगा.

Last Updated : Mar 9, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details