रायपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. आज उनकी मौजूदगी में भाजपा ने भू पे एप लॉन्च किया है. इस ऐप में कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए 7 वीडियो जारी किए गए हैं.
Chhattisgarh BJP Bhu Pe App: छत्तीसगढ़ भाजपा ने किया भू पे ऐप लॉन्च, कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप, 7 वीडियो जारी - chhattisgarh election
Chhattisgarh BJP Bhu Pe App छत्तीसगढ़ भाजपा ने भू पे एप लॉन्च किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में यह एप लांच किया गया. भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर सात वीडियो भी जारी किए हैं. Anurag Thakur In Raipur
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 5, 2023, 1:51 PM IST
|Updated : Oct 5, 2023, 1:57 PM IST
अनुराग ठाकुर कांग्रेस पर बरसे:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भूपेश बघेल सरकार को घेरा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा शासनकाल में छत्तीसगढ़ का बहुत विकास हुआ लेकिन पिछले 5 साल में भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ का हाल बेहाल कर दिया. शराबबंदी का वादा करने वाली सरकार ने घर घर शराब की डिलेवरी की है. छत्तीसगढ़ के सीएम गंगाजल की कसम खाकर शराब की नदियां बहा रहे हैं.
भूपेश सरकार के खिलाफ भाजपा का भू पे ऐप:भाजपा ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पर सात बड़े घोटाले करने का आरोप लगाया है. इन घोटालों का वीडियो भी जारी किया है. ये सात घोटाले हैं. शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, चावल घोटाला, गोबर घोटाला, कोयला घोटाला, महादेव ऐप. इन घोटालों को छत्तीसगढ़ की जनता के सामने लाने के लिए भाजपा ने भू पे एप लॉन्च किया है. भाजपा के नेता प्रदेशवासियों से आह्वान कर रहे हैं कि वे अपने मोबाइल से इसे स्कैन करे और छत्तीसगढ़ भाजपा के कैंपेन भू पे अभियान से जुड़े.