रायपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे. जहां वे पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी सरकार की जमकर तारीफ की. ठाकुर ने बीते दिनों छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स की रेड को लेकर कांग्रेस सरकार पर तंस कसा. अनुराग सिंह ने कहा कि, 'पहले प्रदेश में भाजपा की रमन सरकार थी तब बहुत काम हुए थे, मेरा मानना है कि सरकार A हो या B हो उससे फर्क नहीं पड़ता सरकार को व्यापारियों के विकास पर ध्यान देना चाहिए'.
इनकम टैक्स की रेड पड़ती है तो सरकार को विचलित नहीं होना चाहिए: अनुराग सिंह ठाकुर
रायपुर पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आम बजट को लेकर कहा कि बजट के बाद कई तरह दिक्कतें आ रही है, उनको जानने और दूर करने के मकसद से वे यहां आये हैं.
साथ ही कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि, 'अगर किसी भ्रष्ट व्यक्ति पर इनकम टैक्स की रेड पड़ती है तो सरकार को विचलित नहीं होना चाहिए'. उन्होंने यह भी कहा कि, 'युवा मोर्चा के अध्यक्ष के तौर पर मैं पहले भी छत्तीसगढ़ आया हूं, आज वित्त राज्य मंत्री के तौर पर आया हूं. इस बार आने का उद्देश्य प्रोफेशनल्स और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करनी थी, क्योंकि बजट के बाद कई तरह दिक्कतें आ रही है जिसे जानने और दूर करने के लिए मैं यहां आया हूं'.
आम बजट को लेकर अनुराग ठाकुर ने कही ये बात
- भारतीय अर्थव्यवस्था को बल मिले इसलिए जरूरी कदम उठाए गए हैं.
- पिछले पांच सालों में महंगाई 4 परसेंट से कम रही.
- भारत को 5 ट्रिलियन इकॉनमी बनाने की ओर ये कदम उठाए गए हैं.
- टैक्स पेयर चार्ट देश में लाने की कोशिश कर रहे हैं, टैक्स को लेकर कई छूट दी गई है.
- चार महीने तक जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ से ज्यादा रही. GST के तहत राज्यों के बची रकम के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
- यस बैंक के खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है, ED ने अपनी कारवाई शुरू कर दी है. बैंक और बैंक के खताधारक भी बचे उसके लिए ये कदम है.