रायपुर: बेमेतरा हिंसा में बीजेपी नेता पर भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगा है. इसे लेकर बीजेवाईएम के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का बीजेपी नेताओं ने विरोध किया है. छत्तीसगढ़ भाजपा मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने इस मुद्दे पर सीएम बघेल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि" सीएम बघेल, बौखलाहट में भी उल्टे सीधे काम करके भाजपा को दबाने का प्रयास कर रहे हैं. जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल श्रीराम के बारे में अनर्गल टिप्पणी करते हैं, तब उन्हें हेट स्पीच नजर नहीं आती."
अनुराग अग्रवाल ने आगे कहा कि" कांग्रेस के आबकारी मंत्री कावासी लखमा आदिवासियों को हिंदू से अलग करके अलग कोर्ट की मांग करते है, तब उन्हें हेट स्पीच नहीं लगती है? जब भाजपा के कार्यकर्ता बहुसंख्यक हिंदुओं पर हुए अत्याचार पर सवाल उठाने की बात करते हैं, तो इन्हें वह हेट स्पीच लगती है."
"जनता की आवाज को लेकर हम सदैव लड़ते रहेंगे":अनुराग अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "कांग्रेसी, एक बात समझ लें. बस्तर में चाहे चार भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग कर लीजिए. चाहे रासुका लगा दीजिए या जिला बदर की कार्रवाई कर लीजिए. जब भारतीय जनता पार्टी आपातकाल से नहीं डरी, तो छोटे मोटे एफआईआर और नोटिस से भाजपा डरने वाली नहीं है. यह बात याद रखिए कि जनता की आवाज को लेकर हम सदैव लड़ते रहेंगे और इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे."