रायपुर: छत्तीसगढ़ के पुलिस महकमे में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब अपने ही पूर्व अधिकारी पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई कर दी. छत्तीसगढ़ के सीनियर IPS गुरजिंदर पाल सिंह पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके घर समेत 10 अन्य ठिकानों पर छापा मारा है. ADGP गुरजिंदर पाल सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप है. तड़के सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी है. ACB के साथ EOW की टीम भी मौजूद है.
राजनांदगांव में भी छापा
राजनांदगांव के दुर्गा चौक क्षेत्र में ACB ने छापेमारी की है. मुणौत ज्वेलर्स में भी कार्रवाई चल रही है. रायपुर में ADGP जीपी सिंह से जोड़ कर इस कार्रवाई को देखा जा रहा है. ACB की 10 टीमें अधिकारी के 10 अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही हैं. जानकारी इस बात की भी मिली है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सीनियर अफसर के करीबियों पर भी शिकंजा कसने लगी है. जिसमें कई IPS भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी IPS के खिलाफ ACB की कार्रवाई की गई है. वर्तमान में जीपी सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी में पोस्टेड हैं.