छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हिरासत में लिया गया अंतागढ़ टेप केस का गवाह फिरोज सिद्दीकी, कहा- मेरे खिलाफ साजिश - पुलिस

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंतागढ़ टेप कांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी को हिरासत में लिया गया है. फिरोज सिद्दीकी को सिविल लाइन टीआई के कमरे में रखा गया है. फिरोज सिद्दीकी के वकील भी वहां मौजूद हैं.

फिरोज सिद्दीकी

By

Published : Jul 30, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 5:57 PM IST

रायपुरः अंतागढ़ टेप कांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद उनके घर की तलाशी ली जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिरोज सिद्दीकी को पुलिस ने हिरासत में लिया है और घर की तलाशी ली जा रही है.

पुलिस हिरासत में अंतागढ़ टेप केस का गवाह फिरोज सिद्दीकी

फिरोज सिद्दीकी को सिविल लाइन टीआई के कमरे में रखा गया है. फिरोज सिद्दीकी के वकील भी वहां मौजूद है. फिरोज सिद्दीकी के परिवार वाले भी थाने पहुंचे हैं. बता दें कि फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली का मामला दर्ज कर उसे सिविल लाइन थाने में पूछताछ के लिए लाया गया है.

फंसाने का आरोप
फिरोज सिद्दीकी के वकील शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि मेरे क्लाइंट को बिना किसी वारंट के सिविल लाइन थाना लाया गया है. बिना सर्च वारंट के पुलिस घर सर्च करने पहुंची थी. मेरे क्लाइंट को जबरन फंसाया जा रहा है.

'अंतागढ़-2 आना बाकी'
फिरोज सीद्दिकी ने कल मीडिया में बयान जारी कर कहा था कि उन्हें जान का खतरा है. साथ ही सिद्दीकी ने SIT जांच पर भी सवाल उठाए थे. पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले फिरोज सीद्दिकी ने मीडिया में अपना बयान भेजकर कहा कि अभी अंतागढ़ टेप-2 आना बाकी है, जिसमें कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे, इसलिए मेरी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. आधी रात बगैर वारंट के पुलिस ने दबिश दिया है, मुझे जान से मारने की कोशिश हो रही है.

वहीं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि पुलिस की कुछ कार्रवाई गोपनीय होती है, तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details