छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंतागढ़ टेप कांड: 'सरकार अगर 'बदलापुर' की राजनीति करती तो सभी आरोपी जेल में होते'

रायपुर: अंतागढ़ टेप कांड में जिला सत्र न्यायालय से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद सभी आरोपी अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने में लगे हैं. इसी के साथ प्रदेश की सियासत गर्माने लगी है. सभी राजनीतिक दलों में एक दूसरे के उपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है.

विकास तिवारी

By

Published : Feb 21, 2019, 6:26 PM IST

अंतागढ़ टेप कांड में आरोपी पूर्व मंत्री राजेश मूणत से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता, मंतूराम पवार समेत सभी ने अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है. लेकिन एक-एक करके सभी की जमानत याचिका खारिज हो रही है.

वीडियो

मामले में कानूनी पहलू पर बात करते हुए एडवोकेट मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि, अगर कोई अपराध पंजीबद्ध होता है, तो पुलिस उसकी पहले जांच पड़ताल करती है. जांच पड़ताल की कार्रवाई पूरी होने के बाद फिर उस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाती है. ठाकुर ने कहा कि, यह बात सही है कि कोर्ट ने इस मामले के सभी आरोपियों की याचिका खारिज कर दी गई है. इसके बाद पुलिस कानूनी प्रक्रिया को अपनाते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है.


इधर, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास तिवारी का कहना है कि बीजेपी हमेशा से कांग्रेस सरकार पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस बदलापुर की राजनीति करती तो, टेप कांड के सभी आरोपी अब तक जेल में होते. विकास तिवारी ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने पुलिस को कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने की छूट दे रखी है और यही वजह है कि इस मामले में पुलिस अपना काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details