छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : मैट्स यूनिवर्सिटी का वार्षिक उत्सव, प्रस्तुतियों में दिखी संस्कृति की झलक - raipur news

मैट्स यूनिवर्सिटी में वार्षिक उत्सव 2020 में राज्यपाल अनुसुइया उइके और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे.

मैट्स यूनिवर्सिटी में वार्षिक उत्सव महोत्सव 2020 का आयोजन
मैट्स यूनिवर्सिटी में वार्षिक उत्सव महोत्सव 2020 का आयोजन

By

Published : Feb 4, 2020, 10:23 PM IST

रायपुर : राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में मैट्स यूनिवर्सिटी की ओर से वार्षिक उत्सव 2020 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे.

मैट्स यूनिवर्सिटी में वार्षिक उत्सव महोत्सव 2020 का आयोजन

वार्षिक उत्सव में छात्र और छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. स्टूडेंट्स ने नृत्य और संगीत की प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में देश की विभिन्न संस्कृतियों के रंग भी देखने को मिले. साथ ही छत्तीसगढ़ की परंपरा संस्कृति पर आधारित फैशन शो का भी आयोजन किया गया.

'एक उद्देश्य लेकर चलना होगा'

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल अनुसुइया उइके ने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी. साथ ही ये भी कहा कि, 'जीवन में अपना एक उद्देश्य लेकर चलना होगा और सफलता को प्राप्त करने के लिए निश्चित रूप से मेहनत करनी होगी. जीवन में सफलता और असफलता आती रहती है. असफलता में भी सफलता होती है. जीवन में कुछ बनना है ये सोचकर संकल्प को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ अपने आचार-विचार, संस्कार के साथ काम करते रहेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी'.

'निर्णय सोच समझ कर लें'

वार्षिक उत्सव में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि, 'जितना हम जानते हैं और जानते जाते हैं उतना हम कम जानते हैं. ये लाइन आज के युग के लिए बिल्कुल सही है जो किसी दार्शनिक ने कहा था'. हम जानकारी बहुत हासिल करें लेकिन बहुत कुछ ऐसा है जो हमें जानना है तो हर समय जो हम निर्णय लें वो सोच समझ कर लें और जान कर लें और खुले मन से लें. जीवन का खूब आनंद लें'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details