रायपुर: देश में दिए जाने वाले पद्मश्री सम्मान का परिचय जब से हुआ है तब से यह 50 से 60% पॉलिटिकली मोटिवेटेड रहा है. यह कहना है फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर का. अन्नू कपूर ने यह बातें रायपुर में छत्तीसगढ़ साहित्य महोत्सव एवं 19वां राष्ट्रीय किताब मेले के दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहीं.
अन्नू कपूर ने कहा है कि 'पद्मश्री योग्य और गुणवान लोगों को मिलता है. मेरे जैसे अयोग्य को थोड़े ही मिल सकता है. यह सरकार के ऊपर होता है कि पद्मश्री किसको देना है और किसको नहीं देना है. अन्नू कपूर ने कहा कि आज से नहीं जब से पद्मश्री का परिचय हुआ है, तब से हमारे देश में ये सम्मान 50 से 60% पॉलिटिकली मोटिवेटेड होकर दिया जाता है'.
रायपुर राष्ट्रीय किताब मेले का हुआ आगाज, उमड़ी पुस्तक प्रेमियों की भीड़